पटना: राजधानी में जलजमाव होने के कारण इस बार की दुर्गा पूजा फीकी रही है. पिछली बार की तुलना में इस बार भक्तों की भीड़ कम दिखाई दे रही है. बाजारों में भीड़ कम होने के कारण दुकानदार भी मायूस दिख रहे हैं. दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और खरीदार न के बराबर हैं.
इन दुकानदारों को दुर्गा पूजा का पूरे साल इंतजार रहता है. इन 4 दिनों में इनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है. लेकिन इस बार बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया है. दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक नहीं आ रहे हैं. शहर में जलजमाव होने के कारण लोग घर से कम निकल रहे हैं, जिससे हमारा बिजनेस घाटे में जा रहा है.
जलजमाव के कारण दुर्गा पूजा पड़ा फीका
वहीं, पूजा समिति के आयोजक का कहना है कि राजधानी में पानी लगने के कारण कई लोग पलायन कर गये. जो यहां हैं वो भी घरों से कम निकल रहे हैं क्योंकि अभी भी शहर के कई हिस्से जलमग्न हैं. कंकड़बाग और राजेंद्र नगर से लोग कम आ रहे हैं. बारिश के कारण इस बार चंदा भी कम इकट्ठा हुआ है. पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ कम दिखाई दे रही है.