ETV Bharat / state

पटना: कदमकुंआ में लाखों रुपये की नकली दवाईयां जब्त, मामले की छानबीन जारी - fake medicines seized in patna

नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस कफ सिरप की मात्रा अधिक लेने से नशा आता है. ऐसे में लोग इसे नशे के लिए उपयोग करते हैं. इन दवाइयों में नाइट्रोसन की मात्रा भी होती है जिसे अधिक मात्रा में लेने पर कई बार यह जानलेवा भी साबित हुई है.

नकली दवाइयां हुई जप्त
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 11:36 PM IST

पटना: राजधानी के कदमकुंआ थाना क्षेत्र स्थित पार्क रोड के एक गोडाउन से नारकोटिक्स विभाग और ड्रग विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 600 बोतल कोडीन बेस्ड सिरप और लाखों रुपये की नकली दवाईयां बरामद की गई.

fake medicines seized from kadamkuan
नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी दवाइयों की जांच करते हुए

सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
शहर में आजकल नकली कफ सिरप बेचे जा रहे हैं. ऐसे में कार्रवाई की जानकारी देते हुए नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि विभाग को जानकारी मिली थी कि गया से कुछ अवैध दवाईयां राजधानी में मंगाई गई है. जिनमें कोडीन बेस्ट सिरप और मैट्रेजिन दवाईयां शामिल हैं. सूचना के आधार पर कदमकुआं थाना क्षेत्र के पार्क रोड स्थित एमएस ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम पर छापेमारी की तो वहां भारी मात्रा में अवैध दवाईयों से एक भरी हुई बोरी पाई गई. उसके बाद जब उन दवाईयों की जांच की गई तो वो पूरी तरह से नकली निकली.

शहर में चल रहा है नकली दवाइयों का कारोबार

नशे के लिए उपयोग हो रहे कफ सिरप
नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इस कफ सिरप की मात्रा अधिक लेने से नशा आता है. ऐसे में लोग इसे नशे के लिए उपयोग करते हैं. इन दवाइयों में नाइट्रोसन की मात्रा भी होती है जिसे अधिक मात्रा में लेने पर कई बार यह जानलेवा भी साबित हुई है.

मामले में नहीं हुई है गिरफ्तारी
चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि यह पूरा खेल ट्रांसपोर्टर और कंसाइनर की मिलीभगत से चल रहा था. फिलहाल छापेमारी जारी है लेकिन मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वैसे बरामद नकली दवाईयों को जब्त कर लिया गया है.

पटना: राजधानी के कदमकुंआ थाना क्षेत्र स्थित पार्क रोड के एक गोडाउन से नारकोटिक्स विभाग और ड्रग विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 600 बोतल कोडीन बेस्ड सिरप और लाखों रुपये की नकली दवाईयां बरामद की गई.

fake medicines seized from kadamkuan
नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी दवाइयों की जांच करते हुए

सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
शहर में आजकल नकली कफ सिरप बेचे जा रहे हैं. ऐसे में कार्रवाई की जानकारी देते हुए नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि विभाग को जानकारी मिली थी कि गया से कुछ अवैध दवाईयां राजधानी में मंगाई गई है. जिनमें कोडीन बेस्ट सिरप और मैट्रेजिन दवाईयां शामिल हैं. सूचना के आधार पर कदमकुआं थाना क्षेत्र के पार्क रोड स्थित एमएस ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम पर छापेमारी की तो वहां भारी मात्रा में अवैध दवाईयों से एक भरी हुई बोरी पाई गई. उसके बाद जब उन दवाईयों की जांच की गई तो वो पूरी तरह से नकली निकली.

शहर में चल रहा है नकली दवाइयों का कारोबार

नशे के लिए उपयोग हो रहे कफ सिरप
नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इस कफ सिरप की मात्रा अधिक लेने से नशा आता है. ऐसे में लोग इसे नशे के लिए उपयोग करते हैं. इन दवाइयों में नाइट्रोसन की मात्रा भी होती है जिसे अधिक मात्रा में लेने पर कई बार यह जानलेवा भी साबित हुई है.

मामले में नहीं हुई है गिरफ्तारी
चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि यह पूरा खेल ट्रांसपोर्टर और कंसाइनर की मिलीभगत से चल रहा था. फिलहाल छापेमारी जारी है लेकिन मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वैसे बरामद नकली दवाईयों को जब्त कर लिया गया है.

Intro:अगर आपको खांसी है और आप बाजार की दवा दुकान से कफ सिरप लेकर पी रहे हैं तो जरूरी नहीं कि उस कफ सिरप से आपकी कफ ठीक हो जाए क्योंकि आजकल बाजारों में नकली कफ सिरप बेचे जा रहे हैं और इसी कड़ी में पटना के दवा दुकानों में सप्लाई होने से पहले ही लाखों रुपए के नकली कफ सिरप पटना के कदमकुंआ थाना क्षेत्र स्थित पार्क रोड के एक गोडाउन से नारकोटिक्स विभाग और ड्रग विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान 600 बोतल कोडीन बेस्ड सिरफ के साथ साथ लाखो रु की नकली दवाइयां बरामद की गई ....


Body:इस पूरी कार्रवाई की जानकारी देते हुए नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया की विभाग को जानकारी मिली कि गया से कुछ अवैध दवाई पटना मंगाई गई है जिसमें कोडीन बेस्ट सिरप और मैट्रेजिन दवाइयां है सूचना के आलोक पर पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के पार्क रोड स्थित एमएस ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम पर छापेमारी की गई तो वहां भारी मात्रा में यह अवैध दवाइयां एक बोरी में भरी हुई पाई गई और जब उन दवाइयों की जांच की गई तो वह दवाइयां पूरी तरह से नकली निकली...


Conclusion:नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि दरअसल इस कफ सिरप की मात्रा अधिक लेने से नशा आता है और लोग इसे नशे के लिए भी उपयोग करते हैं और कहीं ना कहीं इन दवाइयों में नाइट्रोसन की मात्रा होती है जिसे अधिक मात्रा में लेने पर कई बार जानलेवा भी साबित हुआ है....

चंद्रशेखर ने आगे बताया कि यह पूरा नकली दवाइयों का खेल ट्रांसपोर्टर और कंसाइनर की मिलीभगत से यह पूरा खेल चल रहा था फिलहाल छापेमारी जारी है हालांकि नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और बरामद नकली दवाइयों को जप्त कर लिया गया है...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.