ETV Bharat / state

पटना: लाखों रुपये की डुप्लीकेट किताब बरामद, प्रिंटिंग प्रेस का मालिक फरार - Duplicate book worth lakhs recovered in patna

बीडीबी प्रकाशन के अधिकारी ने बताया कि बरामद डुप्लीकेट किताब की कीमत करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की होगी. उन्होंने बताया कि अभी तो एक ही जगह पर रेड हुई है. बाकी के दो गोदामों पर भी पुलिस की टीम रेड करेगी.

गोदाम में रखी लाखों की डुप्लीकेट किताब
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 10:44 AM IST

पटना: बिहार में सरकारी स्कूल में पढ़ाई जाने वाली किताबों को डुप्लीकेट प्रिटिंग प्रेस में छापकर बाजारों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा था. पूरा मामला रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र का है. भारती भवन पब्लिकेशन को जब इसकी जानकारी मिली तो, रामकृष्णनगर थाना की पुलिस के साथ जकरियापुर में छापेमारी की गई. इस दौरान जब गोदाम के अंदर जाकर देखा गया, तो करोड़ों की भारती भवन पब्लिकेशन की किताबों के साथ कई और पब्लिकेशन के कंपीटिशन के किताब भी बरामद हुए.

patna news
गोदाम में रखी लाखों की डुप्लीकेट किताब

16 लोगों को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में प्रिंटिंग प्रेस का मालिक फरार है. लेकिन वहां काम करने वाले 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपये की डुप्लीकेट किताबों को बरामद किया है. बड़े पैमाने पर किताबों को एक गोदाम में स्टॉक किया गया था. इसमें एक-दो नहीं, बल्कि 4 से 5 प्रकाशन की छपी हुई डुप्लीकेट किताबें मिली हैं.

patna news
आशुतोष कुमार, बीडीबी प्रकाशन के अधिकारी

50 हजार पीस डुप्लीकेट किताब की गई बरामद
दरअसल पुलिस के पास प्रकाशन कंपनियों की तरफ से कंप्लेन आई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटना में पहाड़ी के पास जखरियापुर इलाके में छापेमारी की. इसी इलाके में राजेश कुमार नाम के एक शख्स का तीन गोदाम है. एक गोदाम में प्रींटिंग प्रेस के साथ ही डुप्लीकेट किताबों की बाइंडिंग का काम किया जाता है. वहीं, रेड के दौरान गोदाम के अंदर से करीब 50 हजार पीस डुप्लीकेट किताबें बरामद की गई है. बरामद डुप्लीकेट किताबें एमबीडी, बीडीबी, स्टूडेंट फ्रेंड और भारती भवन सहित कुल 5 प्रकाशनों की बताई जा रहीं हैं.

पटना में लाखों की डुप्लीकेट किताब बरामद

जांच में जुटी पुलिस
गोदाम में रेड के दौरान प्रकाशन कंपनियों के अधिकारी भी मौजूद रहे. बीडीबी प्रकाशन के अधिकारी ने बताया कि बरामद डुप्लीकेट किताब की कीमत करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की होगी. उन्होंने बताया कि अभी तो एक ही जगह पर रेड हुई है. राजेश के बाकी के दो गोदामों पर भी पुलिस की टीम रेड करेगी. आशंका जताई जा रही है कि बाकी के दोनों गोदामों में भी बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट किताबों का स्टॉक रखा गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पटना: बिहार में सरकारी स्कूल में पढ़ाई जाने वाली किताबों को डुप्लीकेट प्रिटिंग प्रेस में छापकर बाजारों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा था. पूरा मामला रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र का है. भारती भवन पब्लिकेशन को जब इसकी जानकारी मिली तो, रामकृष्णनगर थाना की पुलिस के साथ जकरियापुर में छापेमारी की गई. इस दौरान जब गोदाम के अंदर जाकर देखा गया, तो करोड़ों की भारती भवन पब्लिकेशन की किताबों के साथ कई और पब्लिकेशन के कंपीटिशन के किताब भी बरामद हुए.

patna news
गोदाम में रखी लाखों की डुप्लीकेट किताब

16 लोगों को किया गया गिरफ्तार
इस मामले में प्रिंटिंग प्रेस का मालिक फरार है. लेकिन वहां काम करने वाले 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपये की डुप्लीकेट किताबों को बरामद किया है. बड़े पैमाने पर किताबों को एक गोदाम में स्टॉक किया गया था. इसमें एक-दो नहीं, बल्कि 4 से 5 प्रकाशन की छपी हुई डुप्लीकेट किताबें मिली हैं.

patna news
आशुतोष कुमार, बीडीबी प्रकाशन के अधिकारी

50 हजार पीस डुप्लीकेट किताब की गई बरामद
दरअसल पुलिस के पास प्रकाशन कंपनियों की तरफ से कंप्लेन आई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटना में पहाड़ी के पास जखरियापुर इलाके में छापेमारी की. इसी इलाके में राजेश कुमार नाम के एक शख्स का तीन गोदाम है. एक गोदाम में प्रींटिंग प्रेस के साथ ही डुप्लीकेट किताबों की बाइंडिंग का काम किया जाता है. वहीं, रेड के दौरान गोदाम के अंदर से करीब 50 हजार पीस डुप्लीकेट किताबें बरामद की गई है. बरामद डुप्लीकेट किताबें एमबीडी, बीडीबी, स्टूडेंट फ्रेंड और भारती भवन सहित कुल 5 प्रकाशनों की बताई जा रहीं हैं.

पटना में लाखों की डुप्लीकेट किताब बरामद

जांच में जुटी पुलिस
गोदाम में रेड के दौरान प्रकाशन कंपनियों के अधिकारी भी मौजूद रहे. बीडीबी प्रकाशन के अधिकारी ने बताया कि बरामद डुप्लीकेट किताब की कीमत करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की होगी. उन्होंने बताया कि अभी तो एक ही जगह पर रेड हुई है. राजेश के बाकी के दो गोदामों पर भी पुलिस की टीम रेड करेगी. आशंका जताई जा रही है कि बाकी के दोनों गोदामों में भी बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट किताबों का स्टॉक रखा गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Intro:बिहार में सरकारी स्कूल में पढ़ाई जाने वाली किताबो को डुप्लीकेट प्रिटिंग प्रेस में छापकर बाजारों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा था,भारती भवन पब्लिकेशन को जब जानकारी मिली तो रामकृष्णनगर थाना की पुलिस के साथ जकरियापुर मे छापा मारी की तो उनके होश उड़ गए, जब गोदाम के अंदर जा कर देखा गया तो करोड़ो की भारती भवन पब्लिकेशन के किताबो के साथ कई और पब्लिकेशन के कंपीटिशन के किताब भी बरामद हुए है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है, इस मामले में प्रिंटिंग प्रेस का मालिक फरार है लेकिन वहाँ काम करने वाले 16 लोगो को गिरफ्तार किया गया है....Body:दरसल पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए की डुप्लीकेट किताबों को बरामद किया है. बड़े पैमाने पर स्टॉक किए गए किताबों को एक गोदाम में स्टॉक किया गया था. इसमें एक – दो नहीं, बल्कि 4 से 5 प्रकाशन कंपनियों की  छपी हुई डुप्लीकेट किताबें मिली , पिछले कई घंटे से चल रही पुलिस की रेड अभी भी जारी है दरसल ये पूरा मामला रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र का है ....


दरसल पुलिस के पास प्रकाशन कंपनियों की तरफ से कंप्लेन कराई गई थी और जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पटना में पहाड़ी के पास जखरियापुर इलाके में छापेमारी की , इसी इलाके में राजेश कुमार नाम के एक शख्स का तीन गोदाम है , एक गोदाम में प्रींटिंग प्रेस के साथ ही डुप्लीकेट किताबों की बाइंडिंग का काम किया जाता है ...Conclusion:वही रेड के दौरान गोदाम के अंदर से करीब 50 हजार पीस डृप्लीकेट किताबें बरामद की गई है , बरामद डुप्लीकेट किताबें एमबीडी, बीडीबी, स्टूडेंट फ्रेंड और भारती भवन सहित कुल 5 प्रकाशनों की बताई गई है , गोदाम में रेड के दौरान प्रकाशन कंपनियों के अधिकारी भी मौजूद रहे, बीडीबी प्रकाशन के अधिकारी आशुतोष कुमार के अनुसार बरामद डुप्लीकेट किताब की कीमत करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की होगी. गोदाम का मालिक राजेश कुमार फिलहाल फरार चल रहा है. अभी तो एक ही जगह पर रेड हुई है. राजेश के बाकी के दो गोदामों पर भी पुलिस की टीम रेड करेगी.

आशंका जताई जा रही है कि बाकी के दोनों गोदामों में भी बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट किताबों का स्टॉक रखा गया है हालांकि इसकी असलियत तब सामने आएगी, जब बाकी के दोनों ही गोदामों को खंगाले जाएगे .... पुलिस की जांच में जो बात सामने आ रही है, उसके अनुसार राजेश डुप्लीकेट किताबों के गोरख धंधे का एक बड़ा माफिया बताया जा रहा है ,उसके पकड़े जाने के बाद कई नई बातें सामने आ सकती हैं...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.