पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के एमएलए और एमपी से मुलाकात कर रहे हैं. उनसे फीडबैक ले रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को नीतीश कुमार ने चार सांसदों से मुलाकात की. इनमें कटिहार के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी भी थे. नीतीश कुमार से मुलकात के बाद कटिहार के सांसद ने कहा कि उनके नेतृत्व में ही आज हम लोग सांसद और विधायक हैं. बिहार में हम लोगों की सरकार है यदि मार्गदर्शन नहीं देंगे तो आगे कैसे हम लोग बढ़ेंगे.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'JDU में भगदड़ है.. इसलिए विधायकों से मिल रहे हैं नीतीश'- सुशील मोदी
"हर दो ढाई महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात होती रहती है और उनका मार्गदर्शन मिलते रहता है. आज न केवल प्रदेश में बल्कि देश में भी उनकी स्वच्छ छवि है. उनके मार्गदर्शन से मजबूती के साथ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं"- दुलाल चंद्र गोस्वामी, सांसद
जदयू कार्यकर्ता एकजुटः बीजेपी नेताओं का लगातार बयान आ रहा है कि जदयू के सांसद विधायक उनके संपर्क में हैं. यह बयान उपेंद्र कुशवाहा भी दे रहे हैं. चिराग पासवान ने भी ऐसा ही बयान दिया है कि कई जदयू नेता संपर्क में हैं. इस सवाल पर जदयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि विपक्ष के पास कहने के लिए और क्या है. उनसे मिलने के बाद बहुत खुश हूं मजबूती के साथ हम लोग उनके साथ हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू का एक-एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ आने वाले चुनाव के लिए तैयार है.
चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देशः जदयू सांसद ने कहा मुख्यमंत्री ने चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है इस पर दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि जब नेता का आदेश है तो हम लोग तैयार हैं. 2019 में एनडीए के साथ नरेंद्र मोदी का चेहरा था इस बार नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव होगा तो कितनी चुनौती रहेगी इस पर जदयू सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि पिछली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा था. इस बार नीतीश कुमार का चेहरा है. विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं हम लोग उनके मार्गदर्शन में खड़े हैं.
विधायकों से हो चुकी है मुलाकातः बता दें कि सांसदों से मिलने से पहले मुख्यमंत्री विधायकों और विधान पार्षदों से भी मुलाकात कर चुके हैं. पार्टी के मंत्रियों से भी मिले हैं और सभी से फीडबैक लिया है. उनका मन टटोला है. आने वाले 2 दिनों में शेष बचे सभी सांसदों से एक-एक कर मुलाकात होगी.