ETV Bharat / state

मसौढ़ी में ठंड का कहर, ठिठुरन और कंपकंपी के बीच लोगों ने की चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की मांग - Dense Fog in Bihar

बिहार में घना कोहरा (Dense Fog in Bihar) के साथ-साथ आसमान में आंशिक रूप से बादल भी छाए हुए हैं. ऐसे में कनकनी का अहसास बढ़ गया है. पटना के मसौढ़ी में बढ़ती ठंड (Increasing Cold in Masaurhi) के बीच लोगों ने प्रशासन से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि सर्दी के सितम से बचा जा सके.

मसौढ़ी में ठंड
मसौढ़ी में ठंड
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 7:47 AM IST

पटना: बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी में ठंड (Cold in Masaurhi) से लोग परेशान हैं. ठंड की ठिठुरन के कारण हर कोई अपने-अपने घरों में दुबके पड़े हैं. बड़ी मुश्किल से लोग जरूरी काम करने के लिए बाहर निकल रहे हैं. आलम ये है कि शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. वहीं फुटपाथ पर रहने वाले लोग, रिक्शा चालक, ठेला चालक और राहगीरों के लिए सर्दी मुसीबत बनकर आई है. ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मांग जोर पकड़ने लगी है.

ये भी पढ़ें: बारिश और पछुआ हवा के कारण बिहार में ठंड बढ़ी, छाया रहेगा कुहासा

मसौढ़ी में अलाव जलाने की मांग: ठंड का असर बढ़ने के साथ फुटपाथ पर रहने वाले लोगों और राहगीरों के लिए जिला प्रशासन ने सभी प्रखंड स्तरीय अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और नगर निकाय के पदाधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया है लेकिन अभी तक मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में सरकारी रूप से अलाव नहीं जले हैं. जैसे-तैसे लोग अपने स्तर से लकड़ी जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि प्रशासन का कहना है कि 8 जगहों पर अलाव जलाने की शुरुआत हो गई है. जहां-जहां से लोगों की ओर से सूचना मिलती है, वहां-वहां अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है.

बिहार में घना कोहरा छाया: मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो प्रदेश में सुबह के समय निचली सतह पर हवा की गति कम होने और आद्रता की मात्रा 90% से अधिक अधिक होने से अब कोहरे का काफी अधिक जगहों पर असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश में लोगों से अपील की है कि जिन क्षेत्रों में घना कुहासा छाया रह रहा है, वहां के लोग सड़क पर यातायात के दौरान विशेष सावधानी बरतें.

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में मौसम में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है. वहीं दिन के समय आसमान अगले 5 दिनों तक साफ रहेंगे. साल के अंत तक न्यूनतम तापमान में भी काफी कमी आएगी और कोहरे का असर भी अधिक देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि ठंड का प्रभाव बढ़ने जा रहा है ऐसे में बच्चे और बूढ़े विशेष सावधानी बरतें और गर्म कपड़े का भरपूर उपयोग करें कान को ढक कर रखें.

ये भी पढ़ें: बिहार में घने कोहरे का असर, पटना-गया रेलखंड की कई जोड़ी ट्रेनों की रफ्तार घटी

पटना: बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी में ठंड (Cold in Masaurhi) से लोग परेशान हैं. ठंड की ठिठुरन के कारण हर कोई अपने-अपने घरों में दुबके पड़े हैं. बड़ी मुश्किल से लोग जरूरी काम करने के लिए बाहर निकल रहे हैं. आलम ये है कि शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. वहीं फुटपाथ पर रहने वाले लोग, रिक्शा चालक, ठेला चालक और राहगीरों के लिए सर्दी मुसीबत बनकर आई है. ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मांग जोर पकड़ने लगी है.

ये भी पढ़ें: बारिश और पछुआ हवा के कारण बिहार में ठंड बढ़ी, छाया रहेगा कुहासा

मसौढ़ी में अलाव जलाने की मांग: ठंड का असर बढ़ने के साथ फुटपाथ पर रहने वाले लोगों और राहगीरों के लिए जिला प्रशासन ने सभी प्रखंड स्तरीय अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी और नगर निकाय के पदाधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया है लेकिन अभी तक मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में सरकारी रूप से अलाव नहीं जले हैं. जैसे-तैसे लोग अपने स्तर से लकड़ी जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि प्रशासन का कहना है कि 8 जगहों पर अलाव जलाने की शुरुआत हो गई है. जहां-जहां से लोगों की ओर से सूचना मिलती है, वहां-वहां अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है.

बिहार में घना कोहरा छाया: मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो प्रदेश में सुबह के समय निचली सतह पर हवा की गति कम होने और आद्रता की मात्रा 90% से अधिक अधिक होने से अब कोहरे का काफी अधिक जगहों पर असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश में लोगों से अपील की है कि जिन क्षेत्रों में घना कुहासा छाया रह रहा है, वहां के लोग सड़क पर यातायात के दौरान विशेष सावधानी बरतें.

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में मौसम में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है. वहीं दिन के समय आसमान अगले 5 दिनों तक साफ रहेंगे. साल के अंत तक न्यूनतम तापमान में भी काफी कमी आएगी और कोहरे का असर भी अधिक देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि ठंड का प्रभाव बढ़ने जा रहा है ऐसे में बच्चे और बूढ़े विशेष सावधानी बरतें और गर्म कपड़े का भरपूर उपयोग करें कान को ढक कर रखें.

ये भी पढ़ें: बिहार में घने कोहरे का असर, पटना-गया रेलखंड की कई जोड़ी ट्रेनों की रफ्तार घटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.