पलामू: शराब और वर्दी का नशा बिहार के एक डीएसपी पर ऐसा चढ़ा कि उसने पलामू में झारखंड पुलिस के जवान पर पिस्टल तान दी (DSP of BMP points pistol at Jharkhand Police jawan). जिसके बाद पलामू पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने डीएसपी का पिस्टल जब्त कर किया और उन्हें थाना ले आई. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया और पूरे मामले में संबंधित थाना में स्टेशन डायरी इंट्री की गयी और पिस्टल रिलीज का रिसिविंग लिया गया. यह पूरा मामला पलामू के शहरी इलाके का है. डीएसपी राय साहब बिहार के बीएमपी में तैनात हैं.
ये भी पढ़ें: पिंडदानियों से नोक-झोंक कर फिर सुर्खियों में आए प्रशिक्षु DSP
नशे में कर रहे थे हंगामा : पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि एक होटल में कुछ लोग शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं. इसी सूचना के आलोक में झारखंड पुलिस का एक जवान मामले की जांच के लिए गया. जवान के पहुंचने के बाद उसे पता चला कि हंगामा करने वाला व्यक्ति बिहार के बीएमपी में डीएसपी हैं. झारखंड के पुलिस जवान के टोकने पर डीएसपी गुस्से से लाल हो गए और नशे की हालत में उन्होंने झारखंड पुलिस के जवान पर पिस्टल तान दी. जिसके बाद जवान ने अपने वरीय अधिकारियों को सूचना दी. वरीय अधिकारी मौके पर पंहुचे और डीएसपी साहब के पिस्टल को जब्त कर लिया और थाना ले गई. पूरा मामला शुक्रवार की देर रात का है.
DSP को वापस किया गया पिस्टल : शनिवार को डीएसपी साहब को पिस्टल वापस कर दिया गया और मामले में स्टेशन डायरी की एंट्री की गई. डीएसपी राय साहब पुलिस सेवा में आने से पहले लातेहार के गारु के इलाके में एक अन्य सरकारी विभाग में तैनात थे. 1989 में वे पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे, 1989 से पहले के वे सरकारी सेवा के कुछ बकाया भत्ता को लेकर पलामू पहुंचे थे. पलामू में डीएसपी की रिश्तेदारी भी है. होटल में करीब दो घंटे तक हंगामा होता रहा, उसके बाद थाने में आधे घंटे तक हंगामा हुआ. वरीय पुलिस के समझाने के बाद वे शांत हुए.