पटना: पटना से सटे दानापुर में हुए अवैध शराब को लेकर छापेमारी (Raid on Illegal Liquor Smugglers in Patna ) में गिरफ्तार उपेन्द्र सिंह की मौत हो गई हैं. गुस्साए लोगों ने दानापुर गांधी मैदान मुख्य मार्ग को आगजनी कर जाम कर दिया. जाम कर रहे लोगों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई की वजह से ही उपेंद्र सिंह की मौत हुई है. हंगामा कर रहे लोगों ने जाम करने के दौरान कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की है. इससे पहले दानापुर पुलिस गाभताल मुसहरी में शराब को लेकर छापेमारी करने गई थी.
ये भी पढ़ें: छपरा में पुलिस की पिटाई से दलित युवक की मौत, थाना प्रभारी पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग
छापेमारी के दौरान पुलिस को झेलना पड़ा विरोध: इस छापेमारी में स्थानीय पुलिस को लोगों का जमकर विरोध झेलना पड़ा. जाम कर रहे लोगों को समझाने पहुंची पुलिस बल लाव लश्कर के साथ आई, जिसको विरोध का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया मगर प्रदर्शन कर रही महिला कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. वहीं घटना स्थल पर तीन थानों की पुलिस पहुंचकर मोर्चा संभाल रखा है .
"आज सुबह सूचना मिली की पापा की मौत हो गई. प्रशासन-पुलिस ने मिलकर मार दिया.": मृतक की पुत्री
ये भी पढ़ें-पुलिस कस्टडी में मौत पर पुलिस प्रशासन पर खड़े हुए सवाल, एसपी ने थानाध्यक्ष को हटाया