पटना सिटी(मालसलामी): सिटी के मालसलामी धर्मशाला इलाके में अनियंत्रित ट्रक ने तीन वाहनों में भीषण टक्कर मार दी. जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है. बताया जाता है कि ड्राइवर नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था.
घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए. जहां स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा को देख स्थानीय पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने जानकारी दी कि अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों में टक्कर मारी. कई राहगीरों को चोट भी आई है.