पटना: बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में उस समय हंगामा हो गया जब डॉक्टरों ने एक नशा खुरानी गिरोह के शिकार व्यक्ति का इलाज करने से मना कर दिया. साथ ही बिना जांचे उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. व्यक्ति के परिजन संग लोगों ने इस पर जमकर हंगामा किया.
डॉक्टर ने बिना देखे किया रेफर
दरअसल, मोकामा जीआरपीएफ को स्टेशन पर बीती रात एक नशा खुरानी गिरोह का शिकार व्यक्ति मिला. जिसके बाद जीआरपीएफ उसे इलाज के लिए मोकामा रेफरल अस्पताल ले आई. जहां डॉक्टरों ने बेहतर सुविधा न होने के कारण व्यक्ति को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया. जब वे लोग अनुमंडल अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने बिना देखे व्यक्ति को पीएमसीएच रेफर कर दिया.
परिजनों ने किया हंगामा
घटना के बाद मरीज के परिजन बाढ़ अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर पर आरोप लगाने लगे कि मरीज को देखा भी नहीं और एक पर्ची थमा कर उस पर 'रेफर टू पीएमसीएच' लिख दिया. वहीं, मरीज पूरी बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. जिस पर मरीज के परिजनों ने जमकर बवाल काटा.
व्यक्ति है नशा खुरानी गिरोह का शिकार
बता दें कि टाटा दानापुर सुपर एक्सप्रेस से एक व्यक्ति को नशे की हालत में उतारा गया. जहां रेल पुलिस ने बताया कि व्यक्ति नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया है. उसके बाद तुरंत उसे मोकामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया.