पटना: राजधानी समेत अन्य जिलों में मंगलवार की रात को आए तेज तूफान के कारण कई इलाकों में भारी तबाही की तस्वीर सामने आई हैं. यहां के वीआईपी इलाके में सौ साल पुराना एक पीपल का पेड़ गिरने से हार्डिंग रोड में घंटों तक यातायात बाधित रहा.
पटना का हार्डिंग रोड ऐसा इलाका है जहां हज भवन के साथ-साथ कई राजनेताओं के साथ-साथ पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के सरकारी आवास हैं. मंगलवार रात को जिले में आए तेज तूफान-बारिश ने सौ साल पुराना पीपल का पेड़ गिरा दिया. इस पेड़ को हटाने में पटना नगर निगम की टीम को लगभग चौबीस घंटे की कड़ी मशक्त करनी पड़ी. टीम ने इस पेड़ को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली.
नहीं हुआ कुछ नुकसान
गौरतलब है कि तेज आंधी तूफान में गिरे इस पेड़ से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.