पटना: सोमवार को पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने डिस्पोजेबल बेड शीट, मास्क और सैनिटाइजर के कियोस्क मशीन का उद्घाटन किया. भारतीय रेल के सभी मंडलों में पटना जंक्शन पहला स्टेशन है, जहां इस प्रकार की सुविधा का शुभारंभ किया गया है.
'सुरक्षित महसूस करें यात्री'
दानापुर रेल मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने कहा कि जो कोरोना महामारी का दौर चल रहा है. इस दौरान जब हम ट्रेन चला रहे हैं, तो इसमें जो यात्री ट्रैवल करते हैं. उनको भयमुक्त वातावरण देने के लिए इस सुविधा की शुरुआत की गई है. ताकि यात्रा के दौरान यात्री सुरक्षित महसूस करें. वहीं, उन्होंने कहा कि यह जो कियोस्क मशीन लगी है, यहां से अलग-अलग प्राइस लिस्ट में डिस्पोजेबल चादर, तकिया, मास्क और सैनिटाइजर समेत अन्य प्रकार की सुविधाएं यात्रियों को दी जा रही है.
सभी प्रोडक्ट को किया गया है सैनिटाइज
डीआरएम सुनील कुमार ने कहा कि यहां सभी प्रोडक्ट पूरी तरह से सैनिटाइज्ड है. अल्ट्रावॉयलेट से सभी कीटाणुओं को खत्म कर दिया गया है. उन्होंने कहा की अभी के समय ट्रेन में एसी और स्लीपर बोगी में रेलवे की तरफ से चादर नहीं दिया जा रहा है और लोग संक्रमण के खतरे को देखते हुए लेना भी नहीं चाह रहे हैं. ऐसे में यात्रियों को जब चादर और तकिया की जरूरत होती है तो इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिस्पोजेबल चादर और तकिया समेत सात प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी की कीमतें काफी कम है और आसानी से अफॉर्डेबल हैं. उन्होंने लोगों से इस सुविधा का लाभ लेने का अपील की है.