पटनाः एक ओर जहां राज्य भर से पानी की किल्लत की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ पटना में हजारों लिटर पानी बर्बाद हो रहा है. पटना के इनकम टेक्स गोलंबर के पास आयकर विभाग के ऑफिस के ठीक सामने हजारों लिटर पानी बर्बाद हो रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पहले कुछ होटल हुआ करते थे, जिन्हें अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम ने 2 महीने पहले खाली करा दिया. होटल के हटने के बाद से ही लगातार इस जगह पर पानी बर्बाद हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पहले एक नलका भी लगा हुआ था जिसे बाद में कुछ लोग खोल कर चले गए.
अधिकारियों ने नहीं ली सुध
लोगों का कहना है कि इसके ठीक पीछे ही नगर निगम का भी ऑफिस है. लेकिन किसी अधिकारी ने पेयजल की बर्बादी की कोई सुध नहीं ली. लोग कहते हैं कि कम से कम एक नल ही लगा दिया जाता तो उन्हें पानी भरने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता. इस तरह से पानी बर्बाद भी नहीं होता.
क्यों बेखबर हैजल आपूर्ति विभाग
जहां एक ओर आम लोगों को पानी की किल्लत हो रही है. वहीं दूसरी ओर इस तरह से पानी की बर्बादी नगर निगम और जल आपूर्ति विभाग के रवैए पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है.