पटनाः विधानसभा में ड्रेस कोड को सख्ती से लागू करने और सभी नए कर्मचारियों को पुराने कर्मचारियों से सीख लेने की सख्त हिदायत दी गई. साथ ही डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत सभी कर्मचारियों को डिजिटल सिस्टम का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करने के लिए कहा गया.
10 दिन के अंदर ड्रेस कोड को अपनाने के निर्देश
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कुछ सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को विधानसभा परिसर में जींस और टीशर्ट वाला नहीं पहनने की हिदायत दी है. विधानसभा अध्यक्ष ने 10 दिन के अंदर सभी से ड्रेस कोड को अपनाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को भी अपनी वर्दी में ही ड्यूटी करने का सख्त निर्देश दिया. ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी.
बर्दाश्त नहीं की जाएगी अनुशासनहीनता
बैठक में विजय सिन्हा ने कहा की विधानसभा के कर्मचारियों और अधिकारियों की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में बिना वजह घूमने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी को अपने काम में पूरी सावधानी बरतनी होगी. स्पीकर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सभी विधायकों से समान बर्ताव करने और उनकी समस्या को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए.
लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई
स्पीकर ने विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों को अच्छे व्यावहार के लिए कई टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर विधानसभा में औचक निरीक्षण करेंगे. इस दौरान काम में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.