पटना: पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज में पदस्थापित डॉक्टर संजय कुमार लगभग डेढ़ महीने से रहस्यमय तरीके से लापता (Dr Sanjay Kumar missing from Patna) हैं. उनकी कार पटना के गांधी सेतु पर लावारिस हालत में मिली थी. जिसके बाद परिजनों ने पत्रकार नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है. लापता डॉक्टर संजय कुमार का लास्ट लोकेशन भी पटना के गांधी सेतु से ही मिला था.
ये भी पढ़ें: NMCH Missing Doctor Sanjay: डॉक्टर संजय को ढूंढने पर मिलेगा 2 लाख रुपये का इनाम, SSP राजीव मिश्रा का बड़ा ऐलान
एक मार्च से लापता हैं डॉक्टर: राजधाानी पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज के एग्जामिनेशन कंट्रोलर और फार्माकोलॉजी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार एक मार्च से लापता हैं. डॉक्टर का मोबाइल और चश्मा भी इसी कार में लावारिस हालत में मिला था जो कि काफी रहस्यमय में तरीके से यह घटना हुई है.
2 लाख का बड़ा इनाम: पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया गया था कि इसमें अपहरण की कोई बात सामने नहीं आ रही है.तो आखिर सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि वह डॉक्टर कहां गायब हो गए. वहीं पटना पुलिस के द्वारा गायक डॉक्टर को खोजने वाले को 2 लाख का इनाम भी देने का घोषणा की थी लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
कॉल कर दूसरी गाड़ी से मुजफ्फरपुर जाने की बात कही: डॉक्टर संजय की पत्नी प्रोफेसर सलोनी पटना के कॉमर्स कॉलेज में कार्यरत हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह लापता डॉक्टर संजय कुमार को किसी कॉलेज के जांच में मुजफ्फरपुर जा रहे थे. वहीं फिर कुछ देर बाद कॉल आया कि उन्हें दूसरी गाड़ी से जाना है इसलिए उन्होंने अपनी कार को एनएमसीएच के पार्किंग में लगा दी.
गांधी सेतु पर मिला कार: डॉक्टर संजय की पत्नी ने बताया कि लगभग शाम 7:00 बजे उन्होंने ट्रैफिक में फंसे होने की बात भी कही थी. उसके 1 घंटे बाद जब उनकी पत्नी सलोनी ने कॉल किया तो डॉक्टर के द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया तब यही स्थिति बनी हुई थी बार-बार कॉल करने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं हो रहा था जिसके बाद उनकी कार को पटना के गांधी सेतु से बरामद किया गया. जिसमें उनका चश्मा और मोबाइल पड़ा हुआ था.
"अपहरण होने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. हालांकि उनकी खोजबीन जारी है. लगातार पुलिस के द्वारा छानबीन भी की जा रही है." -संदीप सिंह, पूर्वी एसपी पटना