ETV Bharat / state

लॉकडाउन में डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा की सराहनीय पहल, फोन से कर रहे मरीजों का इलाज - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा ने ईटीवी भारत के माध्यम से बिहार की जनता से अपील की है कि पूरा देश करोना जैसे महामारी से जूझ रहा है. इस महामारी से बचने के लिए सबसे अचूक उपाय सोशल डिस्टेंस ही है. आम जनता बेवजह अपने घरों से निकलने से परहेज करें और जितना सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे, उतनी जल्दी हम सब मिलकर इस महामारी से जीत हासिल कर पाएंगे.

डॉक्टर
डॉक्टर
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 4:20 PM IST

पटना : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में लॉकडाउन है. जिस वजह से दूसरी तरह की तकलीफ होने पर लोगों के लिए अस्पताल तक पहुंच पाना बेहद मुश्किल हो गया है. ऐसे में राजधानी के नामी डॉक्टर गोपाल प्रसाद सिन्हा ने सराहनीय पहल की है. वे अपने घर से ही फोन के माध्यम से मरीजों का इलाज कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बिहार के सभी डॉक्टरों से अपील की है कि वे भी फोन के जरिए अपने-अपने इलाकों में मरीजों का उपचार करें. बता दें कि फिजिशियन डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा को 'पद्मश्री' सम्मान भी मिल चुका है.

'फोन के माध्यम से करें मरीजों का इलाज'
डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा ने कहा कि बिहार में लॉकडाउन है. जिस वजह से राजधानी समेत बिहार के सभी क्लीनिक बंद हैं. जिस वजह से आम लोग अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हैं. ऐसे में मैं अपने मरीजों के साथ-साथ बिहार के अन्य मरीजों का भी इलाज अपने घर से फोन के माध्यम से कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि बहुत सारी ऐसी बीमारी हैं. जिसका इलाज फोन के माध्यम से हो सकता है. साथ ही उन्होंने बिहार के सभी डॉक्टर से भी अपील की है कि आप लोग भी मरीजों का इलाज फोन के माध्यम से करें.

देखें पूरी रिपोर्ट

'सोशल डिस्टेंस का करें पालन'
डॉ. सिन्हा ने ईटीवी भारत के माध्यम से बिहार के जनता से अपील की है कि पूरा देश करोना जैसे महामारी से जूझ रहा है. इस महामारी से बचने के लिए सबसे अचूक उपाय सोशल डिस्टेंस ही है. आम जनता बेवजह अपने घरों से निकलने से परहेज करें और जितना सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे. हम सब मिलकर इस महामारी से जीत हासिल कर पाएंगे.

पटना : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में लॉकडाउन है. जिस वजह से दूसरी तरह की तकलीफ होने पर लोगों के लिए अस्पताल तक पहुंच पाना बेहद मुश्किल हो गया है. ऐसे में राजधानी के नामी डॉक्टर गोपाल प्रसाद सिन्हा ने सराहनीय पहल की है. वे अपने घर से ही फोन के माध्यम से मरीजों का इलाज कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बिहार के सभी डॉक्टरों से अपील की है कि वे भी फोन के जरिए अपने-अपने इलाकों में मरीजों का उपचार करें. बता दें कि फिजिशियन डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा को 'पद्मश्री' सम्मान भी मिल चुका है.

'फोन के माध्यम से करें मरीजों का इलाज'
डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा ने कहा कि बिहार में लॉकडाउन है. जिस वजह से राजधानी समेत बिहार के सभी क्लीनिक बंद हैं. जिस वजह से आम लोग अपना इलाज नहीं करवा पा रहे हैं. ऐसे में मैं अपने मरीजों के साथ-साथ बिहार के अन्य मरीजों का भी इलाज अपने घर से फोन के माध्यम से कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि बहुत सारी ऐसी बीमारी हैं. जिसका इलाज फोन के माध्यम से हो सकता है. साथ ही उन्होंने बिहार के सभी डॉक्टर से भी अपील की है कि आप लोग भी मरीजों का इलाज फोन के माध्यम से करें.

देखें पूरी रिपोर्ट

'सोशल डिस्टेंस का करें पालन'
डॉ. सिन्हा ने ईटीवी भारत के माध्यम से बिहार के जनता से अपील की है कि पूरा देश करोना जैसे महामारी से जूझ रहा है. इस महामारी से बचने के लिए सबसे अचूक उपाय सोशल डिस्टेंस ही है. आम जनता बेवजह अपने घरों से निकलने से परहेज करें और जितना सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे. हम सब मिलकर इस महामारी से जीत हासिल कर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.