पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ.सीपी ठाकुर ने बिहार चुनाव में राजग को स्पष्ट बहुमत का जनादेश देने के लिए बिहार की जनता का आभार किया. उन्होंने चुनाव में विजयी हुए राजग के सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी.
लोगों ने प्रधानमंत्री की क्ल्याणकारी योजना पर किया भरोसा
बता दें कि बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव में एनडीए अपनी जीत दर्ज कराई. जिसको लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा यह जीत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याणकारी नीतियों और आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प पर जनता के भरोसे की मुहर है.
बिहार बनेगा संपन्न राज्य
डॉ. ठाकुर ने कहा प्रधानमंत्री की सभा का जनता पर काफी प्रभाव पड़ा और उससे जीत सुनिश्चित हुई. लोगों ने नरेंद्र मोदी के "सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास" पर भरोसा कर चुनाव में राजग को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा बिहार को एक नई दिशा मिलेगी, बिहार एक सम्पन्न राज्य के रूप में विकसित होगा.