पटनाः बिहार विधानसभा में ध्यानाकर्षण के दौरान आज सोहर में पानी की कमी का मामला उठा. माले और अन्य दलों के सदस्यों की तरफ से पूछे गए सवाल का जवाब जल संसाधन मंत्री संजय झा ने दिया. संजय झा ने जवाब देते हुए कहा कि इंद्रपुरी जलाशय योजना से सोन नहर में पानी की समस्या दूर हो जाएगी. वहीं, इंद्रपुरी जलाशय योजना का डीपीआर 3 महीने में तैयार हो जाएगा.
विधानसभा में कई दलों के सदस्यों ने सोन नहर में पानी की स्थिति को लेकर चिंता जताई. इसके अलावा इंद्रपुरी जलाशय योजना को लेकर सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने जवाब देते हुए कहा फिलहाल पानी के लिए मध्य प्रदेश पर निर्भर हैं. इससे निपटने के लिए सरकार इंद्रपुरी जलाशय योजना का निर्माण करवा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद 2017 में इसकी समीक्षा कर चुके हैं. जल संसाधन मंत्री ने बताया कि सीएम के निर्देश के बाद इसका डीपीआर बन रहा है. 3 महीने में इंद्रपुरी जलाशय योजना का डीपीआर बनकर तैयार हो जाएगा जिसके बाद आगे काम बढ़ेगा.
यूपी, झारखंड से नहीं मिल रहा सहयोग
जल संसाधन मंत्री का कहना है कि इंद्रपुरी जलाशय योजना के निर्माण में उत्तर प्रदेश और झारखंड का अभी सहयोग नहीं मिल रहा है. संजय झा ने बताया कि सहयोग नहीं मिलने पर परेशानी बढ़ सकती है. इंद्रपुरी जलाशय योजना के साथ सोन नहर के जीर्णोद्धार का काम भी बड़े स्तर पर किया जाना है.