बाराबंकी : दिल्ली से प्रवासी श्रमिकों को लेकर बिहार जा रही डबल डेकर बस लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में बैसनपुरवा गांव के पास रोडवेज बस से टकरा गई. हादसे में बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए. घायलों को सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मासूम सहित एक यात्री को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद अयोध्या लखनऊ हाईवे पर करीब एक घंटा तक जाम रही.
तीन बसें आपस में टकराई
दिल्ली में लॉकडाउन के चलते प्रवासी श्रमिक अपने घरों को लौट रहे हैं. शुक्रवार शाम को एक निजी डबल डेकर बस दिल्ली से श्रमिकों को लेकर बिहार के लिए रवाना हुई थी. इस बस में अंबेडकर नगर, गोरखपुर समेत कई जगहों के मुसाफिर सवार थे. ये बस अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हो गई.
ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन की भीख मांगती इस मां के क्रंदन से अस्पताल में मचा हड़कंप
बस की टक्कर
बाराबंकी की ओर से आ रही चुनाव ड्यूटी में लगी एक स्कूली बस बनीकोडर ब्लॉक मुख्यालय जाने के लिए बैसनपुरवा के पास बने कट से मुड़ रही थी कि तभी दिल्ली से गोरखपुर जा रही दिल्ली-एटा-मैनपुरी डिपो की रोडवेज बस उसमें पीछे से टकरा गई. जब तक दोनों बसों के चालक कुछ समझ पाते इससे पहले ही दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस भी आकर इस दुर्घटनाग्रस्त बस से टकरा गई. इस हादसे में करीब 12 यात्री घायल हो गए.
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने किया रेस्क्यू
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की खबर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल यात्रियों को बस से निकाला. इसमें डेढ़ वर्षीय मासूम समेत दो लोगों की हालत नाजुक देख उन्हें सीएचसी बनीकोडर भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मरने वालों की शिनाख्त अंबेडकर नगर जिले के मंजीरा निवासी संजय का डेढ़ वर्षीय पुत्र यश और इसी जिले के मन्वरपुर गांव के 40 वर्षीय बलजीत के रूप में हुई है.
बस की छत पर रखा कोविड इलाज का सामान नष्ट
इसी बस में लाखों रुपये के ऑक्सीमीटर और सेनेटाईजर रखा हुआ था, जिसे गोरखपुर के एक व्यापारी ने मंगाया था. ये सामान बस की छत पर रखा था. दुर्घटना के बाद ये सामान क्षतिग्रस्त हो गया. थानाध्यक्ष सच्चिदानंद रॉय ने बताया कि दो घायलों को रेफर किया गया है. मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.