ETV Bharat / state

कोरोना : 16 अप्रैल से डोर टू डोर स्क्रीनिंग अभियान चलाएगी बिहार सरकार - Sanjay Kumar, Principal Secretary, Health Department

कोरोना को लेकर बिहार में चलाए जा रहे अभियान पर सूचना और जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि बिहार में 25 हजार से ज्यादा लोग स्क्रीनिंग सेंटर्स में रखे गए हैं और बाकी लोगों को भी सरकारी सहायता मुहैया कराई जा रही है. जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है. उसके लिए भी अलग से नीति बना ली गई है

PATNAPATNA
PATNA
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:05 PM IST

पटनाः देश में लॉक डाउन बढ़ाए जाने के बाद बिहार में भी कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. बिहार में कोरोना के मरीज न बढ़े और इसकी सही स्थिति के आकलन के लिए सरकार 16 अप्रैल से डोर टू डोर पल्स पोलियो अभियान की तरह ही स्क्रीनिंग अभियान चलाएगी. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर
वहीं, कोरोना को लेकर बिहार में चलाए जा रहे अभियान पर सूचना और जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि बिहार में 25 हजार से ज्यादा लोग स्क्रीनिंग सेंटर्स में रखे गए हैं और बाकी लोगों को भी सरकारी सहायता मुहैया कराई जा रही है. जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उसके लिए भी अलग से नीति बना ली गई है.

देखें रिपोर्ट

डोर टू डोर पल्स पोलियो अभियान
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना के संक्रमण की वजह से अब तक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, जबकि 29 लोगों ने इस महामारी को पराजित किया है. इनमें से 28 घर वापस जा चुके हैं. प्रधान सचिव संजय कुमार की मानें तो राज्य में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 38 रह गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 7199 सैंपल की जांच की गई है. सोमवार को 500 से अधिक सैंपल की जांच हुई.

पटनाः देश में लॉक डाउन बढ़ाए जाने के बाद बिहार में भी कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. बिहार में कोरोना के मरीज न बढ़े और इसकी सही स्थिति के आकलन के लिए सरकार 16 अप्रैल से डोर टू डोर पल्स पोलियो अभियान की तरह ही स्क्रीनिंग अभियान चलाएगी. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर
वहीं, कोरोना को लेकर बिहार में चलाए जा रहे अभियान पर सूचना और जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि बिहार में 25 हजार से ज्यादा लोग स्क्रीनिंग सेंटर्स में रखे गए हैं और बाकी लोगों को भी सरकारी सहायता मुहैया कराई जा रही है. जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उसके लिए भी अलग से नीति बना ली गई है.

देखें रिपोर्ट

डोर टू डोर पल्स पोलियो अभियान
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना के संक्रमण की वजह से अब तक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, जबकि 29 लोगों ने इस महामारी को पराजित किया है. इनमें से 28 घर वापस जा चुके हैं. प्रधान सचिव संजय कुमार की मानें तो राज्य में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 38 रह गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 7199 सैंपल की जांच की गई है. सोमवार को 500 से अधिक सैंपल की जांच हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.