ETV Bharat / state

Corona: लोगों की लापरवाही पर डॉक्टरों ने किया आगाह, अगर स्थिति ऐसी बनी रहेगी तो जल्द आ जाएगा तीसरा वेब - कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर

प्रदेश में कोरोना (Corona)की स्थिति कंट्रोल में है. राजधानी पटना में भी संक्रमण के मामले घटने के साथ ही लापरवाही बढ़ने लगी है. लोग भीड़-भाड़ में तो जा ही रहे हैं, मास्क भी ठीक से नहीं लगाते हैं. ऐसे में तीसरी लहर को लेकर चिंता बढ़ गई है.

कोरोना
कोरोना
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 11:14 PM IST

पटना: राजधानी समेत पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona) की रफ्तार में तेजी से कमी है. जैसे-जैसे केस कम हो रहे हैं, वैसे-वैसे लोगों की लापरवाही सामने आती जा रही है. प्रशासन की ओर भी अब पहले जैसी मुस्तैदी नहीं दिख रही है. वहीं, डॉक्टरों ने इस पर चिंता जताते हुए कहा है कि अगर ऐसी ही स्थिति रहेगी तो कोरोना की तीसरी लहर जल्द आ सकती है.

ये भी पढ़ें- पोस्ट कोविड-19 सिंड्रोम के मरीजों के लिए मेदांता हॉस्पिटल दे रहा स्पेशल पैकेज

लोगों की लापरवाही शरू
पटना के सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख चौक-चौराहों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. भीड़ में अधिकांश लोग चेहरे पर बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. कुछ लोग मास्क लगाएं भी हैं तो मास्क नाक के नीचे रह रहा है. गिने-चुने लोग ही सही तरीके से मास्क लगाकर घूम रहे हैं. बिना मास्क के काफी संख्या में लोग सड़क पर धड़ल्ले से घूम रहे हैं और इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. जिला प्रशासन का मास्क चेकिंग के लिए धावा दल भीड़-भाड़ वाली जगह पर नजर नहीं आ रहा.

देखें रिपोर्ट

अनलॉक के साथ ही भीड़ बढ़ी
शहर में जो सार्वजनिक परिवहन स्थान है जैसे कि पटना जंक्शन, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड इत्यादि जगह पर लोगों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी नहीं है. अनलॉक होते ही पटना जंक्शन पर भी लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई है. देश के विभिन्न इलाकों से काफी संख्या में लोग पटना जंक्शन पहुंच रहे हैं और आसानी से बिना किसी चेकिंग से गुजरे हुए जंक्शन परिसर से बाहर निकल जा रहे हैं. ऐसे में देश के वैसे हिस्से जहां कोरोना के डेल्टा प्लस स्ट्रेन के मामले बढ़ रहे हैं, वहां से अगर लोग आ रहे हैं और उनका प्रॉपर स्क्रीनिंग भी नहीं हो रही.

डेल्टा प्लस स्ट्रेन खतरनाक
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दिवाकर तेजस्वी (Dr. Diwakar Tejashwi) ने लोगों की लापरवाही पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि लोग जिस प्रकार से बिना मास्क के घूम रहे हैं, यह चिंता का विषय है. प्रशासन को सक्रिय होना होगा, क्योंकि कोरोना के डेल्टा स्ट्रेन ने प्रदेश में दूसरी लहर के दौरान किस प्रकार तबाही मचाई थी, इससे सभी अवगत हैं और अब डेल्टा प्लस स्ट्रेन आ गया है. हालांकि डेल्टा प्लस स्ट्रेन के पैथोजेनीसिटी पर अभी रिसर्च चल रहा है और इसके खिलाफ वैक्सीन कितना कारगर है, यह भी रिसर्च चल रहा है. डेल्टा प्लस स्ट्रेन की संक्रामकता डेल्टा स्ट्रेन से ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- अब नहीं होगी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी, सांसद ने सदर अस्पताल में प्लांट का किया शिलान्यास

तीसरा वेब आने की आशंका
डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि ऐसे में जरूरी है कि सभी लोगों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का गंभीरता से पालन करना चाहिए. घर से बाहर निकलें तो बिना मास्क के ना निकलें और भीड़-भाड़ की स्थिति कायम ना होने दें. जिस प्रकार से अभी के समय सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की भीड़ रह रही है और बिना चेहरे पर मास्क लगाए लोग घूम रहे हैं, ऐसे में तीसरे वेब के आने की आशंका प्रबल हो जाती है.

प्रशासन को दिखानी होगी सख्ती
इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के दूसरे वेब की गंभीरता को देखते हुए तीसरे वेब को लेकर प्रशासन को अभी से ही मुस्तैद रहने की आवश्यकता है. सेकंड वेब में जिस प्रकार कोरोना ने त्रासदी मचाई सभी देख चुके हैं. प्रशासन को अभी से ही सख्त उपाय करने की जरूरत है. जिसमें पहला है कि अभी से ही लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाएं और लोगों को जागरूक किया जाए कि अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है और इसके बचाव के लिए जो भी नियम है उसे पालन करना जरूरी है.

पटना: राजधानी समेत पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona) की रफ्तार में तेजी से कमी है. जैसे-जैसे केस कम हो रहे हैं, वैसे-वैसे लोगों की लापरवाही सामने आती जा रही है. प्रशासन की ओर भी अब पहले जैसी मुस्तैदी नहीं दिख रही है. वहीं, डॉक्टरों ने इस पर चिंता जताते हुए कहा है कि अगर ऐसी ही स्थिति रहेगी तो कोरोना की तीसरी लहर जल्द आ सकती है.

ये भी पढ़ें- पोस्ट कोविड-19 सिंड्रोम के मरीजों के लिए मेदांता हॉस्पिटल दे रहा स्पेशल पैकेज

लोगों की लापरवाही शरू
पटना के सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख चौक-चौराहों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. भीड़ में अधिकांश लोग चेहरे पर बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. कुछ लोग मास्क लगाएं भी हैं तो मास्क नाक के नीचे रह रहा है. गिने-चुने लोग ही सही तरीके से मास्क लगाकर घूम रहे हैं. बिना मास्क के काफी संख्या में लोग सड़क पर धड़ल्ले से घूम रहे हैं और इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है. जिला प्रशासन का मास्क चेकिंग के लिए धावा दल भीड़-भाड़ वाली जगह पर नजर नहीं आ रहा.

देखें रिपोर्ट

अनलॉक के साथ ही भीड़ बढ़ी
शहर में जो सार्वजनिक परिवहन स्थान है जैसे कि पटना जंक्शन, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड इत्यादि जगह पर लोगों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी नहीं है. अनलॉक होते ही पटना जंक्शन पर भी लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई है. देश के विभिन्न इलाकों से काफी संख्या में लोग पटना जंक्शन पहुंच रहे हैं और आसानी से बिना किसी चेकिंग से गुजरे हुए जंक्शन परिसर से बाहर निकल जा रहे हैं. ऐसे में देश के वैसे हिस्से जहां कोरोना के डेल्टा प्लस स्ट्रेन के मामले बढ़ रहे हैं, वहां से अगर लोग आ रहे हैं और उनका प्रॉपर स्क्रीनिंग भी नहीं हो रही.

डेल्टा प्लस स्ट्रेन खतरनाक
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दिवाकर तेजस्वी (Dr. Diwakar Tejashwi) ने लोगों की लापरवाही पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि लोग जिस प्रकार से बिना मास्क के घूम रहे हैं, यह चिंता का विषय है. प्रशासन को सक्रिय होना होगा, क्योंकि कोरोना के डेल्टा स्ट्रेन ने प्रदेश में दूसरी लहर के दौरान किस प्रकार तबाही मचाई थी, इससे सभी अवगत हैं और अब डेल्टा प्लस स्ट्रेन आ गया है. हालांकि डेल्टा प्लस स्ट्रेन के पैथोजेनीसिटी पर अभी रिसर्च चल रहा है और इसके खिलाफ वैक्सीन कितना कारगर है, यह भी रिसर्च चल रहा है. डेल्टा प्लस स्ट्रेन की संक्रामकता डेल्टा स्ट्रेन से ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- अब नहीं होगी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी, सांसद ने सदर अस्पताल में प्लांट का किया शिलान्यास

तीसरा वेब आने की आशंका
डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि ऐसे में जरूरी है कि सभी लोगों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का गंभीरता से पालन करना चाहिए. घर से बाहर निकलें तो बिना मास्क के ना निकलें और भीड़-भाड़ की स्थिति कायम ना होने दें. जिस प्रकार से अभी के समय सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की भीड़ रह रही है और बिना चेहरे पर मास्क लगाए लोग घूम रहे हैं, ऐसे में तीसरे वेब के आने की आशंका प्रबल हो जाती है.

प्रशासन को दिखानी होगी सख्ती
इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के दूसरे वेब की गंभीरता को देखते हुए तीसरे वेब को लेकर प्रशासन को अभी से ही मुस्तैद रहने की आवश्यकता है. सेकंड वेब में जिस प्रकार कोरोना ने त्रासदी मचाई सभी देख चुके हैं. प्रशासन को अभी से ही सख्त उपाय करने की जरूरत है. जिसमें पहला है कि अभी से ही लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाएं और लोगों को जागरूक किया जाए कि अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है और इसके बचाव के लिए जो भी नियम है उसे पालन करना जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.