पटना: कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही हैं. वहीं होली त्योहार के नजदीक आते ही बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी है.
इसे भी पढ़ें: होटल में खाना खाने से पहले जरूर चेक कर लें किचन में कैसे बन रही रोटी, नहीं तो...
107 मरीजों की पुष्टि
बता दें कि होली त्योहार के मौके पर बड़ी संख्या में प्रवासी बिहार लौटते हैं. जिससे कोरोना के बढ़ने का भय भी लोगों को सता रहा है. वहीं इन दिनों कोरोना संक्रमण भी चरम पर पहुंचने लगा है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार सरकार की चिंताएं भी बढ़ गई है. बता दें कि बीते गुरुवार को 1 दिन में 107 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ें: इस बार भी छाया कोरोना का साया, स्कूलों में नहीं होगा बिहार दिवस का आयोजन
चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द
बिहार में नए संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग खत्म होने के कगार पर थी. लेकिन अचानक कोरोना ने फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है. अब स्वास्थ्य विभाग ने फैसला लिया है कि चिकित्सकों की छुट्टियां रद्द कर दी जाए. इसके साथ ही जो लोग छुट्टी पर हैं, उन्हें वापस लौटने को कहा गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 मार्च को कोरोना के बढ़ते हालात की समीक्षा करेंगे.