पटना: पीएमसीएच के पीजी हॉस्टल में रहने वाली एक डॉक्टर शिवांगी ने जहर की सुई लगाकर खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली. वो हाल ही में एनएमसीएच में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर ज्वाइन करने वाली थी. हालांकि उसके ऐसा करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
बता दें डाक्टर शिवांगी पटना बाईपास के जगन्नाथ अपार्टमेंट जकरियापुर की रहने वाली थी. उसने 2017 में पीएमसीएच में एनेस्थीसिया से पीजी में नामांकन लिया था. वो एक सप्ताह पहले ही एनएमसीएच में बतौर सीनियर रेजिडेंट के पद पर ज्वाइन भी की थी.
पीएमसीएच प्राचार्य ने पुलिस को दी जानकारी
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह जब शिवांगी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मौके पर मौजूद डॉक्टरों और छात्राओं ने इसकी जानकारी छात्रावास पीएमसीएच प्राचार्य डॉक्टर विद्यापति चौधरी को दी. जिसके बाद विद्यापति चौधरी ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो शिवांगी मृत पाई गई. इसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.
संदेहास्पद लग रहा मामला
घटना के बाद पीजी हॉस्टल में रहने वाली अन्य डॉक्टरों ने मीडिया को अंदर जाने से रोक दिया. शायद वो सभी मामले को बाहर नहीं आने देना चाहते हो. पूरा मामला संदेह पैदा कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने शिवांगी के बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुरे मामले की जांच की जा रही है.