ETV Bharat / state

कोविड-19 के दौरान छठ पूजा को लेकर विशेष एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं डॉक्टर - chhath puja from home

कोविड-19 के दौरान छठ पूजा के त्योहार को लेकर विशेष सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड के प्रभारी चिकित्सक लोगों से घरों में ही छठ पूजा मनाने की अपील कर रहे हैं.

्पप
्िपुप
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 8:38 AM IST

पटना: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं कोरोना के दौरान गंगा घाटों पर छठ पूजा का भी आयोजन किया जा रहा है. ऐसे समय में डॉक्टर जहां तक संभव हो घर में ही छठ पूजा करने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही जो लोग छठ घाट पर जाने वाले हैं, उन्हें सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.


घर पर ही छठ मनाने की अपील
पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अरुण अजय ने लोगों से अपील की है कि छठ का महापर्व घर पर ही मनाने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कि छठ के लिए कोई जरूरी नहीं है कि घाट पर ही जाएं. डॉक्टर ने कहा कि यदि कोई छठ घाट पर जाता है तो, चाहकर भी सोशल डिस्टेंसिंग का फॉलो नहीं कर पाएगा. ऐसे में संक्रमण फैलने की संभावना भी प्रबल हो जाएगी.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ेंः पूर्व सीएम जीतन राम मांझी आज राजभवन में लेंगे प्रोटेम स्पीकर की शपथ

विशेष सावधानी बरतने की अपील
डॉ अरुण अजय ने कहा कि यदि व्रति घाटों पर छठ करने जाते भी हैं तो विशेष सावधानी बरतें. नदी या तलाब में नहाने से पहरेज करें. इससे निमोनिया और वायरल फीवर होने की संभावना बढ़ जाती है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर एक जगह ज्यादा भीड़ न लगाएं और जितना संभव हो सके सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करें. इसके अलावा छठ घाट पर अनिवार्य रूप से चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें.

पटना: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं कोरोना के दौरान गंगा घाटों पर छठ पूजा का भी आयोजन किया जा रहा है. ऐसे समय में डॉक्टर जहां तक संभव हो घर में ही छठ पूजा करने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही जो लोग छठ घाट पर जाने वाले हैं, उन्हें सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.


घर पर ही छठ मनाने की अपील
पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अरुण अजय ने लोगों से अपील की है कि छठ का महापर्व घर पर ही मनाने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कि छठ के लिए कोई जरूरी नहीं है कि घाट पर ही जाएं. डॉक्टर ने कहा कि यदि कोई छठ घाट पर जाता है तो, चाहकर भी सोशल डिस्टेंसिंग का फॉलो नहीं कर पाएगा. ऐसे में संक्रमण फैलने की संभावना भी प्रबल हो जाएगी.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ेंः पूर्व सीएम जीतन राम मांझी आज राजभवन में लेंगे प्रोटेम स्पीकर की शपथ

विशेष सावधानी बरतने की अपील
डॉ अरुण अजय ने कहा कि यदि व्रति घाटों पर छठ करने जाते भी हैं तो विशेष सावधानी बरतें. नदी या तलाब में नहाने से पहरेज करें. इससे निमोनिया और वायरल फीवर होने की संभावना बढ़ जाती है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है. उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर एक जगह ज्यादा भीड़ न लगाएं और जितना संभव हो सके सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करें. इसके अलावा छठ घाट पर अनिवार्य रूप से चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.