पटना: बुधवार को डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित हुई. बैठक में डीएम ने बताया कि 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह समाप्ति और दहेज उन्मूलन विषय पर मानव श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा. राजधानी में 696 किलोमीटर लंबा मानव श्रृंखला बनेगा. इसमें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा.
कई प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित
मानव श्रृंखला गांधी मैदान से निकलकर राज्य के विभिन्न कोने तक जाएगी. डीएम ने बताया कि जिला, अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत और गांव स्तर पर जन जागरण साइकिल, मोटर साइकिल रैलियां, पदयात्रा, ई-रिक्शा से प्रचार, खेलकूद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. ताकि आम जन मानव श्रृंखला के उद्देश्य से अवगत हो सके. इसके साथ ही अंतर विद्यालय पेंटिंग, स्पीच, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें: सूडान की फैक्ट्री में आग लगने से 18 भारतीय की मौत, बिहार के 4 कामगर लापता
सिविल सर्जन और एम्बुलेंस की होगी तैनाती
डीएम ने बताया कि मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में महिलाएं और स्कूली बच्चे भाग लेंगे. इस मौके पर किसी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए सिविल सर्जन, एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति चिकित्सा कर्मियों के साथ की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रखंड को जोन में बांटा जायेगा और प्रत्येक जोन के लिए जोन प्रभारी के रूप में पदाधिकारी को नामित किया जायेगा. शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम की तैयारी और मॉनिटरिंग हेतु जोन का गठन होगा. साथ ही प्रत्येक जोन पर जोनल पदाधिकारी नामित किया जाएगा.