ETV Bharat / state

पटना: ब्रिटेन से लौटे यात्रियों को खोजेंगे डीएम - 246 passengers returned from Britain

बिहार सरकार ब्रिटेन से लौटे 246 यात्रियों की पहचान में लगी है. कई बार संपर्क करने के बाद भी जब यात्रियों से संपर्क नहीं हो पाया तब इन्हें खोजने की जिम्मेदारी जिलों के डीएम को सौंप दी गई.

स्वास्थ्य विभाग बिहार
स्वास्थ्य विभाग बिहार
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 4:59 AM IST

पटना: ब्रिटेन से बिहार आए 246 यात्रियों की पहचान में राज्य सरकार लगातार जुटी हुई है. यह सभी यात्री ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के बाद बिहार लौटे हैं. हालांकि इनमें से अधिकांश यात्रियों की पहचान कर ली गई है और उनका कोविड टेस्ट करा लिया गया है. 38 लापता ब्रिटेन से लौटे बिहार वासियों की खोज अब जिलों के डीएम करेंगे.

यात्रियों की जानकारी जुटाने का निर्देश
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने सभी डीएम को पत्र लिखकर निर्देश दिया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर ब्रिटेन से लौटने वाले यात्रियों की जानकारी जुटाने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में लौटे यात्रियों का पूरा विवरण और मोबाइल नंबर जिलों को स्वास्थ विभाग ने उपलब्ध करा दिया है.

अब तक 246 यात्री बिहार लौटे
लापता यात्रियों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन संपर्क नहीं हो पाने के बाद यह निर्देश जारी किया गया है. मनोज कुमार ने बताया कि ब्रिटेन से अब तक 246 यात्री बिहार लौटे हैं. इसमें से 208 की पहचान कर ली गई है और 139 यात्रियों के सैंपल की जांच भी हो चुकी है. सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शेष 69 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है.

पटना: ब्रिटेन से बिहार आए 246 यात्रियों की पहचान में राज्य सरकार लगातार जुटी हुई है. यह सभी यात्री ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के बाद बिहार लौटे हैं. हालांकि इनमें से अधिकांश यात्रियों की पहचान कर ली गई है और उनका कोविड टेस्ट करा लिया गया है. 38 लापता ब्रिटेन से लौटे बिहार वासियों की खोज अब जिलों के डीएम करेंगे.

यात्रियों की जानकारी जुटाने का निर्देश
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने सभी डीएम को पत्र लिखकर निर्देश दिया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर ब्रिटेन से लौटने वाले यात्रियों की जानकारी जुटाने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में लौटे यात्रियों का पूरा विवरण और मोबाइल नंबर जिलों को स्वास्थ विभाग ने उपलब्ध करा दिया है.

अब तक 246 यात्री बिहार लौटे
लापता यात्रियों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन संपर्क नहीं हो पाने के बाद यह निर्देश जारी किया गया है. मनोज कुमार ने बताया कि ब्रिटेन से अब तक 246 यात्री बिहार लौटे हैं. इसमें से 208 की पहचान कर ली गई है और 139 यात्रियों के सैंपल की जांच भी हो चुकी है. सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शेष 69 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.