पटना: राजधानी पटना में ठंड (cold in Patna) का प्रकोप जारी है. जिले में बढ़ती ठंड के कारण पटना की सड़कों पर रहने वाले लोगो के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने देर रात पटना जिलाधिकारी डॉक्टर चद्रशेखर सिंह (Patna DM Dr Chandrashekhar Singh) औचक निरीक्षण पर निकले. इस दौरान जिलाधिकारी ने गांधी मैदान, पटना जंक्शन, बेली रोड,अशोक राजपथ सहित अन्य चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके अलावा जिलाधिकारी ने रैन बसेरा में रह रहे लोगों से वहां की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- आधी रात को रैन बसेरा पहुंचे तेजस्वी, कड़ाके की ठंड में सो रहे लोगों को बांटा कंबल
जिलाधिकारी ने सड़कों पर रह रहे लोगों से की बात: बढ़ते हुए ठंढ़ को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने चौक चौराहों पर रहने वाले लोगो के लिए अलाव की व्यवस्था की है. इसी की जानकारी लेने के लिए जिलाधिकारी औचक निरीक्षण के लिए सड़कों पर निकले. इस दौरान पटना जिलाधिकारी ने चौक चौराहों पर अलाव के सहारे ठंड से बचाव कर रहे लोगों से बातचीत की और उनसे सलाह मांगा. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जिलाधिकारी से अलाव की मात्रा बढ़ाने की मांग की, जिसके बाद डीएम ने मौके से ही अलाव वृद्धि करने का निर्देश जारी कर दिया.
रैन बसेरा के लिए सुविधाएं बढाने के निर्देश: इस औचक निरीक्षण के दौरान पटना जिलाधिकारी ने पटना के कई रेन बसेरों का भी जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान इन रैन बसेरों में रह रहे लोगों से डीएम ने मुलाकात की और मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया. जिसके बाद प्रदेश में बढ़ रहे ठंड को देखते हुए डीएम ने मोटी कंबल की संख्या में इजाफा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीएम ने किसी भी प्रकार की शुल्क अदायगी से संबंधित जानकारी देने की भी बात कही.
"ठंड के प्रकोप बढ़ने के कारण अलाव की व्यवस्था की गई है. रैन बसेरा के लोगों से भी बातचीत किया. लोगों ने कंबल की मांग की है. जिसकी व्यवस्था की जा रही है. वहीं लकड़ी कम होने की खबर मिली है. इसलिए अलाव के लिए लकड़ी बढ़ाने की भी व्यवस्था की गई"- डॉक्टर चद्रशेखर सिंह, पटना जिलाधिकारी
ये भी पढ़ें- पछुआ हवा की गति बढ़ने से बिहार में दिखने लगा ठंड का असर, अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज