पटना: ईटीवी भारत से खास बातचीत में डीएम कुमार रवि ने कहा कि सरकार और प्रशासन की तरफ से मतदाताओं के लिए तमाम तरह की सुविधाएं मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई गई है. ताकि मतदाता खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें और उम्मीद जताई कि इस बार पटना में अच्छी वोटिंग होगी.
कुमार रवि ने कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वोटर्स के लिए एक तरफ जहां सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स और मास्क को जरूरी कर दिया गया है. वहीं, सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम भी किए गए हैं.
डीएम ने वोट प्रतिशत बढ़ने की जताई उम्मीद
डीएम ने कहा कि इस बार के चुनाव में मतदान केंद्रों पर पिछली बार से भी बेहतर व्यवस्था की गई है. तमाम जगहों से जो रिपोर्ट मिल रही है, उसके मुताबिक मतदान सही और बेहतर माहौल में हो रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार वोट प्रतिशत पिछली बार की तुलना में बढ़ेगा. बता दें कि पटना की विधानसभा सीटों पर मतदान कराए जा रहे हैं.