ETV Bharat / state

DM ने मनरेगा कार्यों में तेजी लाने का दिया आदेश - मनरेगा कार्य

प्रदेश में 32,644 नये जॉब कार्ड वितरित हुए. जिसमें प्रवासी मजदूरों को 3,500 जॉब कार्ड वितरित किए गए है. 23 प्रखंडों में 2019-20 के तहत 6,14,146 जॉब कार्ड निर्गत किए गए, जबकि 2020-21 में कुल 6,46,790 जॉब कार्ड निर्गत किए गए.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 12:59 AM IST

पटना : डीएम कुमार रवि के निर्देश पर मनरेगा सहित कई अन्य विभागों के कार्य में तेजी लाकर प्रवासी मजदूरों को कार्य देने की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिले में 89 कार्यस्थल पर कुल 8,756 मजदूरों को प्लेसमेंट के लिए भेजा गया. वहीं मनरेगा में कुल 2,986 प्रवासी मजदूर कार्यरत हुए. इसके अतिरिक्त प्रखंडों के कई पंचायतों के कार्यों में प्रवासी मजदूरों को भी कार्य दिया गया है.

प्रदेश में 32,644 नये जॉब कार्ड वितरित हुए. जिसमें प्रवासी मजदूरों को 3,500 जॉब कार्ड वितरित किए गए है. 23 प्रखंडों में 2019-20 के तहत 6,14,146 जॉब कार्ड निर्गत किए गए, जबकि 2020-21 में कुल 6,46,790 जॉब कार्ड निर्गत किए गए, इस प्रकार विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 32,644 जॉब कार्ड के वितरण में प्रगति हुई है.

patna
मनरेगा

वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत प्रखंड वार निम्न रूप में जॉब कार्ड निर्गत किए गए उनकी सूची जिला प्रशासन के द्वारा निर्गत की गई है. इस सभी जगहों की संख्या में जिला प्रशासन के द्वारा जॉब कार्ड निर्गत किए जाने से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन ने दी है.


अथमलगोला
18,769
बख्तियारपुर33,334
बाढ़33,517
बेलछी12,273
बिहटा46,761
विक्रम20,804
दानापुर25,366
दनियावां16,204
धनरूआ35,399
दुल्हन बाजार25432
फतुहा22,501
घोसवारी18,678
खुसरूपुर21,034
मनेर35,918
मसौढ़ी44,430
मोकामा26,886
नौबतपुर43,421
पालीगंज58,524
पंडारक29,343
पटना सदर10,246
फुलवारी शरीफ23,200
पुनपुन 27,257
संपतचक 17,493

पटना : डीएम कुमार रवि के निर्देश पर मनरेगा सहित कई अन्य विभागों के कार्य में तेजी लाकर प्रवासी मजदूरों को कार्य देने की प्रक्रिया शुरू की गई है. जिले में 89 कार्यस्थल पर कुल 8,756 मजदूरों को प्लेसमेंट के लिए भेजा गया. वहीं मनरेगा में कुल 2,986 प्रवासी मजदूर कार्यरत हुए. इसके अतिरिक्त प्रखंडों के कई पंचायतों के कार्यों में प्रवासी मजदूरों को भी कार्य दिया गया है.

प्रदेश में 32,644 नये जॉब कार्ड वितरित हुए. जिसमें प्रवासी मजदूरों को 3,500 जॉब कार्ड वितरित किए गए है. 23 प्रखंडों में 2019-20 के तहत 6,14,146 जॉब कार्ड निर्गत किए गए, जबकि 2020-21 में कुल 6,46,790 जॉब कार्ड निर्गत किए गए, इस प्रकार विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 32,644 जॉब कार्ड के वितरण में प्रगति हुई है.

patna
मनरेगा

वित्तीय वर्ष 2020-21 के तहत प्रखंड वार निम्न रूप में जॉब कार्ड निर्गत किए गए उनकी सूची जिला प्रशासन के द्वारा निर्गत की गई है. इस सभी जगहों की संख्या में जिला प्रशासन के द्वारा जॉब कार्ड निर्गत किए जाने से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन ने दी है.


अथमलगोला
18,769
बख्तियारपुर33,334
बाढ़33,517
बेलछी12,273
बिहटा46,761
विक्रम20,804
दानापुर25,366
दनियावां16,204
धनरूआ35,399
दुल्हन बाजार25432
फतुहा22,501
घोसवारी18,678
खुसरूपुर21,034
मनेर35,918
मसौढ़ी44,430
मोकामा26,886
नौबतपुर43,421
पालीगंज58,524
पंडारक29,343
पटना सदर10,246
फुलवारी शरीफ23,200
पुनपुन 27,257
संपतचक 17,493
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.