पटना : बिहार में कोरोना वायरस की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. वहीं, गुरुवार की बात करें तो कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 51 तक पहुंच गई है. इसमें सबसे अधिक प्रभावित जिला बेगूसराय, नवादा और सिवान बताए जा रहे हैं. इन जिलों से संक्रमण बाहरी जिलों में प्रवेश न कर पाए. इसको लेकर जिला प्रशासन ने बेगूसराय जिले की सीमा को सील करने के आदेश जारी किए हैं.
'बेगूसराय जिले के सीमा को किया जाए सील'
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएम कुमार रवि ने बताया कि बेगूसराय और सिवान में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि बेगूसराय जिले की सीमा को सील किया जाए. पटना डीएम कुमार रवि ने बाढ़ अनुमंडल के पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस दिशा में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए हैं.
मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफा
गौरतलब हो कि गुरुवार को बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में एक साथ इजाफा हुआ है. अगर बात बेगूसराय की करें तो वहां भी 2 संक्रमण के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एहतियातन बेगूसराय जिले को सील करने के आदेश जारी किए गए है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में अचानक बिहार में मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है. इसी को लेकर जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए बेगूसराय सीमा को सील करने के आदेश जारी किए हैं.