पटना: बिहार के पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने राइस मिल का निरीक्षण किया. बिहटा में पैक्स गोदाम एवं राइस मिल की जांच की. इस दौरान किसानों ने धान की अधिप्राप्ति लक्ष्य को बढ़ाया जाने की मांग की. राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखंड के बेला पंचायत के पैक्स गोदाम एवं जय माता दी राइस मिल का निरीक्षण किया गया. पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह से स्थानीय किसानों ने मुलाकात की. इस दौरान प्रखंड के कई पैक्स अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि लोग मौजूद थे.
धान खरीद का लक्ष्य बढ़ाने की मांगः कंचनपुर खड़कपुर पैक्स के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने निरक्षण के दौरान पटना डीएम से जिले में धान खरीद का लक्ष्य बढ़ाने की मांग की ताकि बचे हुए किसान की धान की खरीदारी समय पर किया जाए. कहा कि अभी भी कई किसान का धान घर में बर्बाद हो रहा है. इस साल पिछले साल के बजाय लक्ष्य को पटना जिले में कम किया गया है, जिसे बढ़ाया जाए. इधर पटना डीएम ने पैक्स गोदाम के अलावा बेला गांव स्थित जय माता दी राइस मिल का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह एवं स्थानीय प्रशासन की टीम मौजूद थी.
इसबार धान खरीद का लक्ष्य कमः डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बिहटा के बेला पंचायत में पैक्स गोदाम इस साल लगभग 8 हजार क्विंटल धान की खरीदारी हुई. निरीक्षण के दौरान किसानों ने मांग की है कि पिछले साल के बजाय इस साल पटना जिला का धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य कम है, जिसे बढ़ाया जाए. जिसको लेकर विभाग से बात की जा रही है. किसानों के हित में ही फैसला लिया जाएगा ताकि उनका बचा हुआ धान लिया जाए. डीएम ने कहा कि पिछले साल पटना जिला का 80 हजार एमटी था लेकिन इस साल उसे कम किया गया है.
"इस बार सरकार के तरफ से भी समर्थन मूल्य काफी अच्छा है. इस बार धान की फसल भी जिले में अच्छी हुई है, जिसको लेकर धान काफी है. फिलहाल लक्ष्य को बढ़ाने को लेकर विभाग से बात की जा रही है. जो भी निर्देश होगा उसके तहत कार्य किया जाएगा." -डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना डीएम