पटना: दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए सभी प्रखंडों में क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं. ताकि मजदूरों को उनके प्रखंड में रखा जा सके. डीएम कुमार रवि शनिवार रात बाढ़ में चल रहे क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे. उनके साथ कई कर्मचारी, अधिकारी भी मौजूद रहे.
संतुष्ट दिखे जिलाधिकारी
डीएम ने क्वारंटीन सेंटर पर रहे मजदूरों से बातचीत कर उनका हाल जाना. उनके खाने-पीन और रहने-सहने की व्यवस्था के बारे में पूछा. उन्होंने सेंटरों पर तैनात अधिकारियों से मजदूरों को समय पर खाना-पीना उपलब्ध कराते रहने का निर्देश दिया. साथ ही साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की सलाह दी. क्वारंटीन सेंटर के निरीक्षण के बाद डीएम संतुष्ट दिखे.
रहने-खाने की है समुचित व्यवस्था- DM
मौके पर मीडिया से बात करते हुए रवि कुमार ने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों के लिए सरकार की ओर से क्वारंटीन सेंटरों का संचालन किया जा रहा है. जहां रहने, खाने-पीने और शौचालय सहित अन्य जरूरी चीजों का समुचित इंतजान किया गया है. उन्होंने कहा कि यहां समय-समय पर मजदूरों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया जा रहा है. इस दौरान डीएम के साथ एसडीएम सुमित कुमार, प्रखंड विकास अधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिन्हा और अंचलाधिकारी शिवाजी सिंह और थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मौजूद थे.