पटना: डीएम कुमार रवि ने बिहार विधानसभा चुनाव के सफल और सुचारु संपादन हेतु सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारी और सभी सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. डीएम ने बैठक के एजेंडा के अनुरूप निर्वाचक सूची को अद्यतन करने से संबंधी आवेदनों की समीक्षा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की.
डीएम ने की बैठक
डीएम ने एनवीएसपी और ईआरओ नेट के लंबित आवेदनों के अविलंब निष्पादन का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारी को दिया. बैठक में डीएम ने कहा कि निर्वाचक सूची से फार्म-7 के तहत विलोपन की कार्रवाई अत्यंत गंभीरता से सोच समझ कर करें. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी निर्वाचक निबंधन अधिकारी की व्यक्तिगत जवाबदेही होगी. डीएम ने मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास अधिकारी को दिया.
अधिकारियों को दिए कई निर्देश
वहीं, इसके लिए मतदान केंद्रों का स्थलीय भ्रमण करने और केंद्र पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी के तहत सभी आवश्यक सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसी क्रम में सहायक बुथों के बारे में भी स्थिति स्पष्ट करने और अतिरिक्त बीएलओ की सूची बनाने का निर्देश सभी प्रखंड विकास अधिकारी को दिया. बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन अधिकारी, सभी प्रखंड विकास अधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.