ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर DM ने की बैठक, जारी किया कई आवश्यक निर्देश - कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या

राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश जारी किया है.

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:45 AM IST

पटना: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने भी कमर कस ली है. इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई. बैठक में टेस्टिंग, टीकाकरण, उपचार, जागरूकता, मास्क चेकिंग आदि पहलू की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया. वहीं समीक्षा में पाया गया कि 103 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: पटना एम्स में कोरोना से 3 की मौत, 7 नए मामले मिले

जिलाधिरकारी ने जारी किया निर्देश
जिलाधिकारी ने संबंधित घर पर स्टीकर चिपकाने, स्क्रीनिंग करने, टेस्टिंग, सैनिटाइजेशन की कार्रवाई सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के वार्डों में कुल 75 टीम का गठन करने का निर्देश दिया है. जिसमें स्वास्थ्य कर्मी, नगर निगम कर्मी, आंगनवाड़ी वर्कर को शामिल करने को कहा गया है. इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग संबंधित अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी करेंगे. रविवार को कुल 9,279 व्यक्तियों का टेस्ट कराया गया है. जिसमें 3,833 आरटी पीसीआर और 5,443 रैपीड एंटीजन टेस्ट हुआ है.

स्टेशन पर बढ़ाई गई जांच की संख्या.
स्टेशन पर बढ़ाई गई जांच की संख्या.

जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश
जिलाधिकारी ने आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने और पीएमसीएच, एनएमसीएच में टेस्ट बढ़ाने के लिए टीम की संख्या और काउंटर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. इसके लिए निकटतम शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम को उन जगहों पर तैनाती कर टेस्टिंग की गति बढ़ाने का निर्देश दिया है. चूंकी इन अस्पतालों के ओपीडी में नियमित इलाज के लिए आने वाले लोगों को टेस्ट कराने के लिए यूपीएचसी की विशेष टीम की प्रतिनियुक्ति करने और प्रतिदिन 1,000 टेस्ट का टारगेट निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है. एयरपोर्ट पर 576 टेस्ट, मीठापुर बस स्टैंड 393 टेस्ट, पाटलिपुत्र बस स्टैंड 275 टेस्ट, राजेंद्र नगर सब्जी मंडी 140, दानापुर रेलवे स्टेशन 455 और राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर कुल 110 टेस्ट हुए हैं.

स्टेशन पर बढ़ाई गई जांच की संख्या.
स्टेशन पर बढ़ाई गई जांच की संख्या.

ये भी पढ़ें: पटना: दानापुर में 233 लोगों का कोरोना टेस्ट, एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव

9,130 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन
बता दें कि रविवार को कुल 9,130 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हुआ है. जिलाधिकारी ने कोविड मरीजों के उपचार को सुचारू और सुदृढ़ व्यवस्था के लिए अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. इस परिप्रेक्ष्य में पीएमसीएच में 100 बेड है. जिसमें 36 बेड ही कार्यरत थे. लेकिन अब पीएमसीएच में 100 बेड कार्यरत हो जाएंगे. जिलाधिकारी ने सरकारी अन्य अस्पतालों और प्राइवेट अस्पतालों में भी बेड की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने एनएमसीएच पीएमसीएच और एम्स में कंट्रोल रूम का गठन करने और अधिकारियों की तैनाती कर अस्पताल में इलाज सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया है.

मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश
अधिकारियों के माध्यम से अस्पताल प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था और सहयोग प्रदान की जाएगी. दूसरी ओर जिलाधिकारी ने कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए मास्क चेकिंग अभियान लगातार जारी रखने का निर्देश दिया है. इस क्रम में जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से चलाए गए अभियान के तहत 144 व्यक्तियों से कुल 7,200 रुपये की जुर्माना राशि की वसूली की गई है.

पटना: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने भी कमर कस ली है. इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई. बैठक में टेस्टिंग, टीकाकरण, उपचार, जागरूकता, मास्क चेकिंग आदि पहलू की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया. वहीं समीक्षा में पाया गया कि 103 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: पटना एम्स में कोरोना से 3 की मौत, 7 नए मामले मिले

जिलाधिरकारी ने जारी किया निर्देश
जिलाधिकारी ने संबंधित घर पर स्टीकर चिपकाने, स्क्रीनिंग करने, टेस्टिंग, सैनिटाइजेशन की कार्रवाई सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के वार्डों में कुल 75 टीम का गठन करने का निर्देश दिया है. जिसमें स्वास्थ्य कर्मी, नगर निगम कर्मी, आंगनवाड़ी वर्कर को शामिल करने को कहा गया है. इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग संबंधित अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी करेंगे. रविवार को कुल 9,279 व्यक्तियों का टेस्ट कराया गया है. जिसमें 3,833 आरटी पीसीआर और 5,443 रैपीड एंटीजन टेस्ट हुआ है.

स्टेशन पर बढ़ाई गई जांच की संख्या.
स्टेशन पर बढ़ाई गई जांच की संख्या.

जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश
जिलाधिकारी ने आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाने और पीएमसीएच, एनएमसीएच में टेस्ट बढ़ाने के लिए टीम की संख्या और काउंटर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. इसके लिए निकटतम शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम को उन जगहों पर तैनाती कर टेस्टिंग की गति बढ़ाने का निर्देश दिया है. चूंकी इन अस्पतालों के ओपीडी में नियमित इलाज के लिए आने वाले लोगों को टेस्ट कराने के लिए यूपीएचसी की विशेष टीम की प्रतिनियुक्ति करने और प्रतिदिन 1,000 टेस्ट का टारगेट निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है. एयरपोर्ट पर 576 टेस्ट, मीठापुर बस स्टैंड 393 टेस्ट, पाटलिपुत्र बस स्टैंड 275 टेस्ट, राजेंद्र नगर सब्जी मंडी 140, दानापुर रेलवे स्टेशन 455 और राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर कुल 110 टेस्ट हुए हैं.

स्टेशन पर बढ़ाई गई जांच की संख्या.
स्टेशन पर बढ़ाई गई जांच की संख्या.

ये भी पढ़ें: पटना: दानापुर में 233 लोगों का कोरोना टेस्ट, एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव

9,130 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन
बता दें कि रविवार को कुल 9,130 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हुआ है. जिलाधिकारी ने कोविड मरीजों के उपचार को सुचारू और सुदृढ़ व्यवस्था के लिए अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. इस परिप्रेक्ष्य में पीएमसीएच में 100 बेड है. जिसमें 36 बेड ही कार्यरत थे. लेकिन अब पीएमसीएच में 100 बेड कार्यरत हो जाएंगे. जिलाधिकारी ने सरकारी अन्य अस्पतालों और प्राइवेट अस्पतालों में भी बेड की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने एनएमसीएच पीएमसीएच और एम्स में कंट्रोल रूम का गठन करने और अधिकारियों की तैनाती कर अस्पताल में इलाज सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया है.

मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश
अधिकारियों के माध्यम से अस्पताल प्रबंधन से समन्वय स्थापित कर मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था और सहयोग प्रदान की जाएगी. दूसरी ओर जिलाधिकारी ने कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए मास्क चेकिंग अभियान लगातार जारी रखने का निर्देश दिया है. इस क्रम में जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से चलाए गए अभियान के तहत 144 व्यक्तियों से कुल 7,200 रुपये की जुर्माना राशि की वसूली की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.