पटना: मसौढी विधानसभा में चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन के तहत सभी सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक में कई जरूरी दिशा निर्देश दिये गए. सभी सेक्टर पदाधिकारियों को कोरोना काल में हो रहे चुनाव को ध्यान में रखते हुए बूथ पर मतदाताओं और पोलिंग पदाधिकारी को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये.
बूथ पोलिंग पदाधिकारी रहेंगे अपडेट- डीएम
जिलाधिकारी कहा कि मतदान केंद्र पर जैसे ही मतदाता वोट डालने आते हैं. सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज किया जाना है. उसके बाद ही वोट पोल किया जाना है. वहीं मतदान के वक्त हर बूथ पर पोलिंग पदाधिकारी और सेक्टर पदाधिकारी एक दूसरे के बीच हर दो घंटों में अपडेट होते रहेंगे.
धारा 107 के तहत कारवाई की सूची की जाएगी तैयार
वहीं पुलिस पदाधिकारियों के बीच जिलाधिकारी कुमार रवि ने संबोधित करते हुए कहा कि धारा 107 के तहत कारवाई की सूची तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन्होंने अब तक हथियार जमा नहीं किया है. उनके हथियार की लाइसेंस 18 अक्टूबर तक रद्द कर दी जाएगी. मसौढ़ी विधानसभा मे इस बार 511 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.