पटना: पैक्स निर्वाचन 2021 का चुनाव दो चरणों में 30 जनवरी और 15 फरवरी को सुबह साढ़े 6 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक होना है. मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी. प्रथम चरण का चुनाव 30 जनवरी को मनेर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए ई किसान भवन मनेर में दो मतदान केंद्रों पर होंगे.
पहले चरण के चुनाव की तैयारियां पूरी
प्रबंध समिति के शेष पद पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनेर इसके निर्वाची पदाधिकारी हैं. प्रथम चरण का चुनाव स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार का प्रसिद्ध मखाना अब डाकघर में उपलब्ध
दूसरे चरण में 15 फरवरी को मतदान
वहीं, द्वितीय चरण का निर्वाचन 19 प्रखंड के 76 पैक्सों में 15 फरवरी को मतदान होना है. इसके लिए 30 जनवरी से 2 फरवरी तक नामांकन, 3 फरवरी और 4 फरवरी को संवीक्षा, 6 फरवरी को अभ्यर्थिता वापसी और 15 फरवरी को मतदान होना है. स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी पटना ने 12 कोषांगों का गठन कर अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है.
ये भी पढ़ें- संगीन मामलों में फरार अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी, पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी
जिलाधिकारी ने तैयारियों को लेकर की बैठक
जिलाधिकारी ने कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अपने-अपने दायित्व का जिम्मेदारी से निर्वहन करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद कोषांग के अधिकारियों को मतपत्र, कर्मी, प्रशिक्षण, सामग्री की उपलब्धता, वाहन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर फुलप्रूफ व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी आदेश जारी किया है.