पटनाः राजधानी में कुछ दिन पहले उत्पन्न हुए जलजमाव की स्थिति से निपटने में अपना योगदान देने वाले कर्मियों और जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी कुमार रवि ने पटना समाहरणालय के सभाकक्ष में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस के कर्मियों और जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
जवानों को किया गया सम्मानित
इस मौके पर जिला समाहरणालय सभा कक्ष में कुल 350 कर्मियों और जवानों को प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी के हाथों प्रदान किया गया. डीएम ने बताया कि पटना के कुछ क्षेत्रों में कुछ ही दिन की बारिश में जिस तरह से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. उस समय एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ-साथ सिविल डिफेंस के लोगों ने बेहतर ढंग से अपने कार्य का निर्माण किया था. इसलिए शुक्रवार को बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए इन सभी अधिकारियों और पदाधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा है.
भयावह थी जलजमाव की स्थिति
जिलाधिकारी कुमार रवि ने इस बात पर अपनी व्यक्तिगत राय प्रकट करते हुए बताया कि उन्होंने अपने पूरे जीवन में इस तरह की भीषण स्थिति नहीं देखी थी. खास कर जब से वो नौकरी में आए हैं. उन्होंने इस तरह की भयावह बाढ़ का सामना कभी नहीं किया था. इस भयावह स्थिति में भी जिस तरह से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस के लोगों ने बेहतर ढंग से काम किया. उसका नतीजा रहा कि हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत देने में कामयाब हुए और बाढ़ में फंसे हजारों लोगों को निकालने में हमें कामयाबी मिली.