ETV Bharat / state

RJD की नई रणनीति पर बोले राजनीतिक विश्लेषक- पार्टी की छवि सुधारने की है कोशिश

author img

By

Published : Mar 12, 2020, 5:02 PM IST

राज्यसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. ईटीवी भारत ने इस संबंध में राजनीतिक विश्लेषक डीएम दिवाकर से खास बातचीत की है.

डीएम दिवाकर
डीएम दिवाकर

पटना: बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव होना है. इसको लेकर नामांकन भी शुरू हो चुका है. उम्मीदवारों के चयन पर कई तरह के कयास लग रहे हैं. विधानसभा चुनाव में पार्टियों की ओर से लाभ लेने की कोशिश भी हो रही है. उम्मीदवारों के चयन में सभी दलों में नाराजगी है. आरजेडी ने कांग्रेस की मांग की पूरी नहीं की है. इसको लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने विश्लेषक से खास बातचीत की.

राजनीति में सोशल इंजीनियरिंग का रोल अहम
विश्लेषक डीएम दिवाकर का कहना है कि आज की राजनीति में सोशल इंजीनियरिंग का रोल बड़ा है. जेडीयू-बीजेपी ने सोशल इंजीनियरिंग के माध्यम से बिहार में अपनी पकड़ मजबूत की है. उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से पार्टी का विस्तार भी कर रहे हैं. साथ ही सामाजिक पहचान अधिक बेहतर हो इसका भी प्रयास कर रहे हैं. डीएम दिवाकर का ये भी कहना है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी का चेहरा बदलने की कोशिश भी हो रही है. नए उम्मीदवार एडी सिंह का चयन उसी दिशा में संकेत हैं. इससे पहले भी मनोज झा जैसे अपर कास्ट के लोगों को पार्टी ने जगह दिया था.

पेश है खास रिपोर्ट

विधानसभा चुनाव में दिख सकता है असर
डीएम दिवाकर ने बताया कि लालू प्रसाद यादव ने राजनीतिक प्रसाद जैसों को भी मौका दिया. लेकिन राज्यसभा के चुनाव में उम्मीदवारों का चयन किस प्रकार से होता है, यह किसी से छुपा नहीं है. आरजेडी की ओर से कांग्रेस की मांग को नजरअंदाज कर देने पर डीएम दिवाकर का कहना है कि विधानसभा चुनाव में इसका असर हो सकता है.

'पार्टी की छवि सुधारने की कोशिश'
विश्लेषकों ने बताया कि आरजेडी अपर कास्ट आरक्षण का जबरदस्त विरोध की थी और इसके कारण पार्टी में भी अपर कास्ट के जो नेता थे, उनके लिए असहज हो गया था. उन्होंने बताया कि पार्टी की छवि अपर कास्ट विरोधी बन गई थी. लेकिन अब नए उम्मीदवार एडी सिंह के चयन से पार्टी अपनी छवि को सुधारने की कोशिश कर रही है. यह होने वाले विधानसभा चुनाव का असर भी माना जा रहा है.

पटना: बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव होना है. इसको लेकर नामांकन भी शुरू हो चुका है. उम्मीदवारों के चयन पर कई तरह के कयास लग रहे हैं. विधानसभा चुनाव में पार्टियों की ओर से लाभ लेने की कोशिश भी हो रही है. उम्मीदवारों के चयन में सभी दलों में नाराजगी है. आरजेडी ने कांग्रेस की मांग की पूरी नहीं की है. इसको लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने विश्लेषक से खास बातचीत की.

राजनीति में सोशल इंजीनियरिंग का रोल अहम
विश्लेषक डीएम दिवाकर का कहना है कि आज की राजनीति में सोशल इंजीनियरिंग का रोल बड़ा है. जेडीयू-बीजेपी ने सोशल इंजीनियरिंग के माध्यम से बिहार में अपनी पकड़ मजबूत की है. उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से पार्टी का विस्तार भी कर रहे हैं. साथ ही सामाजिक पहचान अधिक बेहतर हो इसका भी प्रयास कर रहे हैं. डीएम दिवाकर का ये भी कहना है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी का चेहरा बदलने की कोशिश भी हो रही है. नए उम्मीदवार एडी सिंह का चयन उसी दिशा में संकेत हैं. इससे पहले भी मनोज झा जैसे अपर कास्ट के लोगों को पार्टी ने जगह दिया था.

पेश है खास रिपोर्ट

विधानसभा चुनाव में दिख सकता है असर
डीएम दिवाकर ने बताया कि लालू प्रसाद यादव ने राजनीतिक प्रसाद जैसों को भी मौका दिया. लेकिन राज्यसभा के चुनाव में उम्मीदवारों का चयन किस प्रकार से होता है, यह किसी से छुपा नहीं है. आरजेडी की ओर से कांग्रेस की मांग को नजरअंदाज कर देने पर डीएम दिवाकर का कहना है कि विधानसभा चुनाव में इसका असर हो सकता है.

'पार्टी की छवि सुधारने की कोशिश'
विश्लेषकों ने बताया कि आरजेडी अपर कास्ट आरक्षण का जबरदस्त विरोध की थी और इसके कारण पार्टी में भी अपर कास्ट के जो नेता थे, उनके लिए असहज हो गया था. उन्होंने बताया कि पार्टी की छवि अपर कास्ट विरोधी बन गई थी. लेकिन अब नए उम्मीदवार एडी सिंह के चयन से पार्टी अपनी छवि को सुधारने की कोशिश कर रही है. यह होने वाले विधानसभा चुनाव का असर भी माना जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.