पटना: राजधानी पटना में बढ़ते ठंड के प्रकोप और अस्पताल व्यवस्था को लेकर बार बार शिकायत को देखते हुए जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह अस्पतालों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी डॉक्टर और नर्स अपने डियूटी से गायब है वो सभी स्पस्टीकरण दे.
ये भी पढ़ें ...दुकानदार ने सिपाही को बनाया बंधक, छुड़ाने पहुंचे एसआई को सीने पर मारी गोली
जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण
इसी क्रम में बीती देर रात पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह पटनासिटी बौली मोड़ स्थित गुरुगोविंद सिंह सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें ...73वीं 'मन की बात' में बोले पीएम - तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी हुआ
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को दिया दिशा-निर्देश
वहीं जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान कई स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी से नदारद भी दिखे. जहां जिलाधिकारी ने अस्पताल अधीक्षक को जांच करने का आदेश भी दिया. वहीं अस्पताल कर्मचारी समेत स्वास्थ्य कर्मियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. जहां पटना जिलाधिकारी के साथ सिटी SDO मुकेश रंजन भी मौजूद रहे.