पटना: घोसवरी बीडीओ कामिनी देवी पर हुए जानलेवा हमले को पटना जिला प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है. पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने इस प्रकरण को लेकर घोसवरी का दौरा किया और घायल बीडीओ का हालचाल जाना.
डीएम ने बीडीओ से मुलाकात कर पूरे मामले के बारे में जानकारी प्राप्त किया. इसके बाद डीएम ने घोसवरी प्रखंड कार्यालय में पैक्स चुनाव को लेकर हुए विवाद की भी समीक्षा की.
ये भी पढ़ें: BDO के साथ हुए मारपीट के बाद सख्त हुए DM, हिरासत में सरपंच
पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बीडीओ की कार्यवाई पर निष्पक्षता की मुहर लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भी आदेश दिया है. डीएम ने तकरीबन एक घंटे तक पूरे मामले की गहन समीक्षा कर दो पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवारों के नामांकन पत्र को रद्द करने के प्रकरण को सही बताया है.
जानिए पूरा मामला
घोसवरी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कुर्मीचक पंचायत के प्रहलादपुर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए बमबम यादव के माध्यम से नामांकन किया गया था. प्राधिकार ने निर्गत कार्यक्रम के अनुसार नामांकन के उपरांत स्क्रूटनी में निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी घोसवरी कामिनी देवी के माध्यम से नामांकन रद्द किया गया. इस प्रतिक्रिया में प्रखंड विकास पदाधिकारी पर कार्यालय से वाहन पर चढ़ने के क्रम में तीन-चार व्यक्तियों ने अचानक आक्रमण कर दिया. इस दौरान उन्हें सिर, हाथ में चोटें आई थी.