पटना: राजधानी पटना से यात्रा करने वाले यात्रियों (Passengers) को बस पकड़ने के लिए अब पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (Patliputra Bus Terminal) आना पड़ रहा है. नवनिर्मित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो, जिसको ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर सिंह ने संंबंधित पदाधिकारियों के साथ मंगलवार की रात निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों में बढ़ा ई-रिक्शे का क्रेज, इलेक्ट्रिक बस से हुआ मोहभंग!
डीएम और एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान सड़क पर खड़ी 100 बसों को चिन्हित किया और जिला परिवहन पदाधिकारी को इन बसों को हटवाने अथवा परमिट रद्दीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने टर्मिनल परिसर में 100 बसों की जगह बढ़ाने, रोड पर डिवाइडर के कार्य में तेजी लाने, लाइटिंग की व्यवस्था करने, परिसर एवं बाहर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए 32 अतिरिक्त सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया. जिससे कुल सीसीटीवी की संख्या 48 हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- पटना का मीठापुर बस स्टैंड बंद, बैरिया ISBT पर जाने को तैयार नहीं बस मालिक
वहीं, जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि शुरुआती दौर में व्यावहारिक रूप से कठिनाई आती है. जिसे आपसी समन्वय एवं सहयोग से दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को शुरुआती कठिनाइयों को 10 दिन के अंदर दूर करने और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पैदा करने वाले तथा विधि व्यवस्था भंग करने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.