ETV Bharat / state

15 अगस्त पर प्रभारी मंत्री की जगह कमिश्नर और डीएम करेंगे झंडोत्तोलन, सचिवालय से पत्र जारी - स्वतंत्रता दिवस समारोह

15 अगस्त को जिले के प्रभारी मंत्री झंडा फहराते रहे हैं, लेकिन कोरोना के कारण इस बार भी जिले और प्रमंडल में डीएम और कमिश्नर झंडोत्तोलन (Flag Hoisting) करेंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से जारी पत्र में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया गया.

http://10.10.50.75//bihar/12-August-2021/bh-pat-06-dm-jhandotolan-7201750_12082021214903_1208f_1628785143_822.jpg
http://10.10.50.75//bihar/12-August-2021/bh-pat-06-dm-jhandotolan-7201750_12082021214903_1208f_1628785143_822.jpg
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 10:49 PM IST

पटना: कोरोना काल (Corona Period) में इस बार भी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर जिले के प्रभारी मंत्रियों की जगह कमिश्नर और डीएम ही झंडोत्तोलन (Flag Hoisting) करेंगे. सचिवालय की ओर से सभी डीएम और कमिश्नर को इसके लिए पत्र भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: 11 अगस्त की क्रांति: विधानसभा भवन पर झंडा फहराने की कोशिश में शहीद हुए थे रामानंद सिंह

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडे की तरफ से सभी डीएम और कमिश्नर को पत्र भेज दिया गया है. पत्र में मंत्री झंडोत्तोलन नहीं करेंगे, इसका जिक्र नहीं है. कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का सख्ती से पालन करने का निर्देश जरूर दिया गया है. राजधानी पटना को छोड़कर सभी जिला और प्रमंडल के लिए यह पत्र भेजा गया है.

15 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दर्शकों को भी आमंत्रित नहीं करने का पहले फैसला किया गया है. इसके साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

कोरोना के कारण पहले भी कई तरह के आदेश स्वतंत्रता दिवस को लेकर जारी किए गए हैं, जिसमें दर्शकों को आमंत्रित नहीं करने का भी फैसला है. साथ ही पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह में भी झांकियों की संख्या इस वर्ष सीमित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: बिहार के इन 7 पुलिस अफसरों को केंद्र सरकार करेगी सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस समारोह को सोशल मीडिया और सरकार के विभिन्न ऑनलाइन माध्यम से लोगों तक लाइव करने का भी निर्देश दिया गया है.

आपको बताएं कि वर्ष 2011 से ही राज्य के 38 जिलों में प्रभारी मंत्री के द्वारा गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया जाता रहा है. लेकिन वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर वर्ष 2020 स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी 2021 के अवसर पर भी जिलों में प्रभारी मंत्रियों ने झंडा नहीं फहराया था.

पटना: कोरोना काल (Corona Period) में इस बार भी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर जिले के प्रभारी मंत्रियों की जगह कमिश्नर और डीएम ही झंडोत्तोलन (Flag Hoisting) करेंगे. सचिवालय की ओर से सभी डीएम और कमिश्नर को इसके लिए पत्र भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: 11 अगस्त की क्रांति: विधानसभा भवन पर झंडा फहराने की कोशिश में शहीद हुए थे रामानंद सिंह

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडे की तरफ से सभी डीएम और कमिश्नर को पत्र भेज दिया गया है. पत्र में मंत्री झंडोत्तोलन नहीं करेंगे, इसका जिक्र नहीं है. कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का सख्ती से पालन करने का निर्देश जरूर दिया गया है. राजधानी पटना को छोड़कर सभी जिला और प्रमंडल के लिए यह पत्र भेजा गया है.

15 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दर्शकों को भी आमंत्रित नहीं करने का पहले फैसला किया गया है. इसके साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

कोरोना के कारण पहले भी कई तरह के आदेश स्वतंत्रता दिवस को लेकर जारी किए गए हैं, जिसमें दर्शकों को आमंत्रित नहीं करने का भी फैसला है. साथ ही पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह में भी झांकियों की संख्या इस वर्ष सीमित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: बिहार के इन 7 पुलिस अफसरों को केंद्र सरकार करेगी सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस समारोह को सोशल मीडिया और सरकार के विभिन्न ऑनलाइन माध्यम से लोगों तक लाइव करने का भी निर्देश दिया गया है.

आपको बताएं कि वर्ष 2011 से ही राज्य के 38 जिलों में प्रभारी मंत्री के द्वारा गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया जाता रहा है. लेकिन वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर वर्ष 2020 स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी 2021 के अवसर पर भी जिलों में प्रभारी मंत्रियों ने झंडा नहीं फहराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.