गया: जिले के कोठीलवा गांव के लौंगी भुइयां के काम की चारों ओर तारीफ हो रही है. लौंगी भुइयां ने 20 साल में पांच किलोमीटर नहर की खुदाई की है. पूरा काम इन्होंने अकेले अपने दम पर किया है. लौंगी भुइयां से मिलने वालों का तांता लगा है. हर दिन अधिकारी, नेता और सामाजिक कार्यकर्ता उनसे मिलने आ रहे हैं. इसी बीच डीएम ने भी लौंगी भुइयां की तारीफ की है.
डीएम अभिषेक सिंह ने कहा लघु सिंचाई विभाग और प्रखण्ड स्तर के अधिकारियों ने लौंगी भुइयां की ओर से बनाए गए नहर को जाकर देखा है. इसके बाद अधिकारियों की ओर से रिपोर्ट तैयार किया गया है, जिसे सरकार को भेजी जाएगी.
लौंगी को सम्मान दिलाने की मुहिम
ईटीवी भारत ने लौंगी को सम्मान दिलाने को लेकर एक मुहिम छेड़ा है. इस मुहिम में राजनेता के साथ समाजसेवी, छात्र-युवा चिकित्सक भी शामिल हैं. लोगों का कहना है कि सरकार ने जल जीवन हरियाली और जल संचय अभियान की शुरुआत अभी की है. लेकिन लौंगी भुइयां ने इस काम को 30 साल पहले सोचकर आज अकेले पूरा कर दिया. आज पूरा गया लौंगी के काम पर गर्व महसूस कर रहा है.