पटना : डीएलएड परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की अवधि में विस्तार कर दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन डीएलएड फेस टू फेस का प्रशिक्षण सत्र 2022-24 के प्रथम वर्ष एवं सत्र 2021-23 के द्वितीय वर्ष के बाह्य विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल तक निर्धारित है. लेकिन विद्यार्थियों के हित में ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने की तिथि विस्तारित की जाती है.
ये भी पढ़ें - Bihar News: डीएलएड पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
विस्तार की गई तिथि के तहत अब बिना विलंब शुल्क के परीक्षा आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की विस्तारित तिथि 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक निर्धारित की गई है. वहीं विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा करने की तिथि 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक कर दी गई है.
स्पष्ट किया गया है की तिथि विस्तार अंतिम रूप से किया गया है. विस्तारित अवधि में ही ऑनलाइन भरे गए परीक्षा आवेदन पत्र से संबंधित शुल्क भी जमा करना होगा. शुल्क जमा नहीं करने की स्थिति में भरे गए आवेदन पत्र को अस्वीकृत कर दिया जाएगा. जिसकी पूरी जवाबदेही संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य की होगी.
बता दें कि डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन यानी डीएलएड एक डिप्लोमा कोर्स है। यह 2 वर्ष में पूरा हो जाता है और 2 वर्ष के इस कोर्स को 4 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है. डीएलएड कोर्स करने वाले शिक्षण के क्षेत्र में जॉब करने का अपना सपना साकार कर सकते हैं. डीएलएड कोर्स करने के लिए 12 वीं पास होना अनिवार्य है. चाहे वह किसी भी सब्जेक्ट से हो, लेकिन 12वीं कक्षा में 50% अंक होना अनिवार्य है.