पटना (दानापुर): राजधानी पटना (Patna) से सटे दानापुर थाना क्षेत्र में पुलिस (Police) ने करीब एक दर्जन दुर्गा पूजा (Durga Puja) पंडालों से डीजे जब्त कर लिया. इससे नाराज होकर पूजा समितियों के लोगों ने पंडाल की बत्ती बुझाकर विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार को मैनपुरा (Mainpura) स्थित मां दुर्गा पूजा समिति के सूर्या क्लब समेत कई पूजा पंडालों से डीजे जब्त किये जाने के बाद लोग आक्रोशित हो गये.
ये भी पढ़ें:पटना में दुर्गा पूजा के दौरान अगर पंडाल घूमना है तो जाएं खाजपुरा से सगुना मोड़ की तरफ
पूजा समिति के लोगों ने दुर्गा पंडाल के सामने बैठकर प्रशासन की कार्रवाई पर विरोध जताया. जिसके बाद पूजा समिति के निर्णय पर मां दुर्गा के पंडालों को छोड़कर बाकी अन्य जगह की लाइट बुझा दी गई. जिससे मां के दर्शन करने वाले श्रद्धालु अंधेरे में ही अपने घर को लौटे. इस संबंध में पूजा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रशासन द्वारा पूजा पंडाल में डीजे बंद रखने की चेतावनी दी जाती तो डीजे बंद रहता.
समिति के लोगों ने कहा कि बिना चेतावनी के ही प्रशासन की ओर से पूजा पंडालों से डीजे को जब्त कर लिया गया है. लोगों ने कहा कि आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सब कुछ ठीक ढंग से चल रहा था, लेकिन जान-बुझाकर परेशान करने के लिए ऐसा किया गया है. लोगों ने बताया कि पंडाल में कहीं डीजे नहीं बज रहा था. बल्कि साउंड सिस्टम धीमी आवाज में बज रहा था. फिर भी डीजे जब्त कर लिया गया.
पूजा समिति के भानू प्रताप सिंह और भाजपा नेता शंकर सिंह ने बताया कि प्रशासन बिना चेतावनी के ही डीजे के साथ लाइट सिस्टम का मशीन जब्त कर ले गए हैं. जिसके विरोध में पूजा समितियों ने दुर्गा पंडालों की लाइट बुझा दिया है. जिससे पूजा पंडाल के आसपास का इलाका अंधेरे में डूबा हुआ है. प्रशासन द्वारा दुर्गा पंडालों से डीजे जब्त किये जाने से नाराज पूजा समितियों द्वारा बत्ती को बुझाकर विरोध जताया जा रहा है. मैनपुरा, शंकर स्थान मैनपुरा, आरपीएस मोड़, समेत कई पूजा पंडालों में लोगों ने लाइट बुझाकर विरोध जताया.
इस संबंध में एसडीओ विक्रम विरकर ने बताया कि प्रशासन के सख्त आदेश के बाद भी पूजा पंडालों में डीजे बजाये जाने पर डीजे जब्त किया गया है. वहीं दानापुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि दुर्गा पूजा के शान्ति समिति के बैठक में ही पूजा समितियों को निर्देश दिया गया था कि डीजे का इस्तेमाल नहीं करना है उसके बावजूद डीजे बजाया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने कानूनी करवाई करते हुए करीब एक दर्जन पूजा पंडालों से डीजे जब्त किया है.
ये भी पढ़ें:जिस स्थान पर सती हुईं थी माता सती.. उस धाम की अनोखी है मान्यता.. शक्तिपीठों का उद्गम स्थल है ये मंदिर