ETV Bharat / state

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त ने वीमेंस कॉलेज स्थित विशेष टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण - विमेंस कॉलेज

प्रमंडलीय आयुक्त टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया. इसके साथ ही कई आवश्यक निर्देश जारी किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि टीकाकरण केंद्र पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

निरीक्षण
निरीक्षण
author img

By

Published : May 13, 2021, 7:34 PM IST

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए संचालित टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस क्रम में आयुक्त ने पटना वीमेंस कॉलेज स्थित विशेष टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया. साथ ही उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें: नवादा: कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरुकता अभियान

केंद्र पर टीकाकरण के लिए चार टीमें गठित कर स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही कोविड मानक, साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा गया था. दंडाधिकारी की तैनाती कर प्रभावी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है. आयुक्त ने टीकाकरण के लिए उपस्थित लोगों से फीडबैक प्राप्त किया. लोगों ने केंद्र की व्यवस्था और टीकाकरण कार्य की सुचारू व्यवस्था को संतोषजनक और सराहनीय बताया.
बनाए गए 56 केंद्र
आयुक्त ने केंद्र पर मौजूद अधिकारियों से टीकाकरण के बारे में फीडबैक प्राप्त किया. इसके साथ ही अवगत कराया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए जिले में 56 केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही 10 विशेष टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं. साथ ही दो मोबाइल टीम भी कार्यरत है. इसके अतिरिक्त हेल्थ केयर वर्कर फ्रंटलाइन वर्कर और 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 119 सेशन साइट कार्यरत हैं.

विशेष टीकाकरण केंद्र निम्नवत हैं-

केंद्र का नाम स्थान
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉलगांधी मैदान
महिला आईटीआई कॉलेजदीघा
पटना विमेंस कॉलेजनेहरू पथ
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालयमीठापुर
केंद्रीय विद्यालयकंकड़बाग
केंद्रीय विद्यालयदानापुर
केंद्रीय विद्यालयशेखपुरा
एएन कॉलेजपटना
रामदेव महतो सामुदायिक भवनपटना सिटी
एमएए कॉलेजगुलजारबाग


साफ-सफाई का रखा जा रहा विशेष ध्यान
इन सभी केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने, साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण के लिए निर्धारित स्लॉट सेंटर, तिथि और समय के अनुरूप केंद्र पर आने का निर्देश दिया गया. जिससे केंद्र पर अनावश्यक भीड़ की स्थिति पैदा न हो. साथ ही लोग आसानी से केंद्र पर टीका ले सकें.

एक दिन में 12,417 लोगों ने लिया टीका
पटना जिला के अंतर्गत अब तक 7,89,778 व्यक्तियों ने टीका लिया है. इसके अंतर्गत हेल्थ केयर वर्कर 1,13,802, फ्रंटलाइन वर्कर- 89,436 45 वर्ष से अधिक 56,8,798, 18 -44 आयु वर्ग के 19,709 लोगों ने टीका लिया है. कुल टीकाकृत होने वाले व्यक्तियों में पहला डोज लेने वाले की संख्या 5,93,034 और दूसरा डोज लेने वाले की संख्या 1,96,744 है. 12 मई को कुल 12,417 लोगों ने टीका लिया है.

लॉकडाउन का जायजा
45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति जो पहला डोज ले चुके हैं, उन्हें दूसरा डोज समय पर लेना अनिवार्य है. कोविशील्ड के लिए दूसरा डोज 6 सप्ताह से 8 सप्ताह के बीच में और को-वैक्सीन के लिए 4 सप्ताह से 8 सप्ताह के बीच में दूसरा डोज लेना है. प्रमंडलीय आयुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉकडाउन के प्रभावी कार्यान्वयन का जायजा लिया. उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश का शत- प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए सभी एसडीओ और एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने और प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया.

सामुदायिक किचन का संचालन
पटना जिला के अंतर्गत 17 सामुदायिक रसोई केंद्र में अब तक 73,321 लोगों ने भोजन ग्रहण किया है. केंद्र की प्रभावी मॉनिटरिंग जिला आपदा शाखा के माध्यम से आपदा प्रबंधन संचालन प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है. केंद्र की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. केंद्र पर कोविड मानक और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है.

केंद्र निम्नवत हैं-

केंद्र का नामस्थान
पटना उच्च विद्यालयगर्दनीबाग
कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना
इंटर मिलर स्कूल पटना
संत सेवेरेंस हाई स्कूल कदमकुंआ
बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालयगोलघर
राजकीय उच्च विद्यालयमंगल तालाब
राजकीय आर्य कन्या उच्च विद्यालय मंसूरगंज
ESIC अस्पताल बिहटा
गायघाट रेन बसेरा
मलाही पकड़ी रैन बसेराकंकड़बाग
नूतन राजधानी अंचल कार्यालयकुनकुन सिंह लेन के समीप
मैकडोबल चौक राजेंद्र नगर
सैदपुर सैदपुर नहर
डीएवी सगुना मोड़
पाटलिपुत्रा पानी टंकी
श्रीरघुनाथ प्रसाद बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालयकंकड़बाग

पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए संचालित टीकाकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस क्रम में आयुक्त ने पटना वीमेंस कॉलेज स्थित विशेष टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया. साथ ही उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें: नवादा: कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरुकता अभियान

केंद्र पर टीकाकरण के लिए चार टीमें गठित कर स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही कोविड मानक, साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा गया था. दंडाधिकारी की तैनाती कर प्रभावी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है. आयुक्त ने टीकाकरण के लिए उपस्थित लोगों से फीडबैक प्राप्त किया. लोगों ने केंद्र की व्यवस्था और टीकाकरण कार्य की सुचारू व्यवस्था को संतोषजनक और सराहनीय बताया.
बनाए गए 56 केंद्र
आयुक्त ने केंद्र पर मौजूद अधिकारियों से टीकाकरण के बारे में फीडबैक प्राप्त किया. इसके साथ ही अवगत कराया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए जिले में 56 केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही 10 विशेष टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं. साथ ही दो मोबाइल टीम भी कार्यरत है. इसके अतिरिक्त हेल्थ केयर वर्कर फ्रंटलाइन वर्कर और 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 119 सेशन साइट कार्यरत हैं.

विशेष टीकाकरण केंद्र निम्नवत हैं-

केंद्र का नाम स्थान
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉलगांधी मैदान
महिला आईटीआई कॉलेजदीघा
पटना विमेंस कॉलेजनेहरू पथ
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालयमीठापुर
केंद्रीय विद्यालयकंकड़बाग
केंद्रीय विद्यालयदानापुर
केंद्रीय विद्यालयशेखपुरा
एएन कॉलेजपटना
रामदेव महतो सामुदायिक भवनपटना सिटी
एमएए कॉलेजगुलजारबाग


साफ-सफाई का रखा जा रहा विशेष ध्यान
इन सभी केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने, साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण के लिए निर्धारित स्लॉट सेंटर, तिथि और समय के अनुरूप केंद्र पर आने का निर्देश दिया गया. जिससे केंद्र पर अनावश्यक भीड़ की स्थिति पैदा न हो. साथ ही लोग आसानी से केंद्र पर टीका ले सकें.

एक दिन में 12,417 लोगों ने लिया टीका
पटना जिला के अंतर्गत अब तक 7,89,778 व्यक्तियों ने टीका लिया है. इसके अंतर्गत हेल्थ केयर वर्कर 1,13,802, फ्रंटलाइन वर्कर- 89,436 45 वर्ष से अधिक 56,8,798, 18 -44 आयु वर्ग के 19,709 लोगों ने टीका लिया है. कुल टीकाकृत होने वाले व्यक्तियों में पहला डोज लेने वाले की संख्या 5,93,034 और दूसरा डोज लेने वाले की संख्या 1,96,744 है. 12 मई को कुल 12,417 लोगों ने टीका लिया है.

लॉकडाउन का जायजा
45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति जो पहला डोज ले चुके हैं, उन्हें दूसरा डोज समय पर लेना अनिवार्य है. कोविशील्ड के लिए दूसरा डोज 6 सप्ताह से 8 सप्ताह के बीच में और को-वैक्सीन के लिए 4 सप्ताह से 8 सप्ताह के बीच में दूसरा डोज लेना है. प्रमंडलीय आयुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉकडाउन के प्रभावी कार्यान्वयन का जायजा लिया. उन्होंने सरकार द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश का शत- प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए सभी एसडीओ और एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने और प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया.

सामुदायिक किचन का संचालन
पटना जिला के अंतर्गत 17 सामुदायिक रसोई केंद्र में अब तक 73,321 लोगों ने भोजन ग्रहण किया है. केंद्र की प्रभावी मॉनिटरिंग जिला आपदा शाखा के माध्यम से आपदा प्रबंधन संचालन प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है. केंद्र की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. केंद्र पर कोविड मानक और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है.

केंद्र निम्नवत हैं-

केंद्र का नामस्थान
पटना उच्च विद्यालयगर्दनीबाग
कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना
इंटर मिलर स्कूल पटना
संत सेवेरेंस हाई स्कूल कदमकुंआ
बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालयगोलघर
राजकीय उच्च विद्यालयमंगल तालाब
राजकीय आर्य कन्या उच्च विद्यालय मंसूरगंज
ESIC अस्पताल बिहटा
गायघाट रेन बसेरा
मलाही पकड़ी रैन बसेराकंकड़बाग
नूतन राजधानी अंचल कार्यालयकुनकुन सिंह लेन के समीप
मैकडोबल चौक राजेंद्र नगर
सैदपुर सैदपुर नहर
डीएवी सगुना मोड़
पाटलिपुत्रा पानी टंकी
श्रीरघुनाथ प्रसाद बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालयकंकड़बाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.