पटना: पिछले साल पटना के साथ-साथ दानापुर में आयी जलजमाव की बड़ी समस्या को दूर करने के लिए इस बार प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसको लेकर सोमवार को पटना प्रमंडल आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने दानापुर पहुंच कर कैनाल से लगे इलाकों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ बुडको के अधिकारी, दानापुर नगर परिषद के पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी समेत जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
नाला उड़ाही का निर्देश
सभी के साथ प्रमंडल आयुक्त ने पिछली बार की तरह समस्या पैदा ना हो, उसको लेकर चर्चा की. जिसमें कैनाल से लगे हुए इलाकों से जलनिकासी के लिए पंप हाउस को चालू करने और उससे सटे नाले और नहर की समुचित रूप से उड़ाही करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि हमने निर्देश दिया है कि जो भी अतिक्रमण जलनिकासी के दौरान आते हैं, उसे शीघ्र खाली करवाया जाए और जल निकासी की व्यवस्था की जाए. ताकि इस बार पिछले बार की तरह समस्या उत्पन्न ना हो.
कार्य पूरा करने का आदेश
प्रमंडल आयुक्त ने यह कार्य तीन दिन के अंदर ही करने का निर्देश दिया है. साथ ही इसकी निगरानी करने का आदेश दानापुर अनुमंडल अधिकारी को दी गई है. बहरहाल इस बार अगर अधिकारी पूरी तरह धयान दें और निर्देशानुसार काम करें, तो बारिश में लोगों को जलजमाव की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा.