पटना: शराबबंदी और कानून व्यवस्था सहित विकास योजनाओं को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने पटना प्रमंडल के सभी जिले के डीएम, एसएसपी, एसपी के साथ बैठक की. बैठक के दौरान गुणवत्तापूर्ण और ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
इस बैठक के दौरान धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश से प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल के तरफ से अधिकारियों को दिया गया है. साथ ही बिहार सरकार की महत्वकांक्षी सात निश्चय योजना को सफल और प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.
रोचक: लोकल फॉर वोकल को लेकर अनूठी पहल, मक्के की रोटी और सरसों के साग की हो रही होम डिलीवरी
प्रमंडलीय आयुक्त ने बैठक के दौरान शराबबंदी अभियान के सफल और प्रभावी बनाने के लिए डीएम एसएसपी को जब्त वाहनों को एसडीओ के माध्यम से वाहन की नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसके लिए वाहन मेला आयोजित करने तथा थानों को नोटिस चिपका कर व्यापक प्रचार प्रसार कर नीलाम करने का आदेश दिया गया है. वहीं, आयुक्त के द्वारा बालू लोडिंग पॉइंट पर वाहनों को कंट्रोल करने का निर्देश दिया गया है.
पटना एम्स में वॉलिंटियर्स की तलाश
संजय अग्रवाल ने पटना प्रमंडल के सभी डीएम को नियमित रूप से पांच वॉलिंटियर्स भेजने और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने का निर्देश दिया है. कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में पटना प्रमंडल से 19 वॉलिंटियर्स शामिल हुए थे. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए पटना एम्स में वॉलिंटियर्स की तलाश है.