मसौढ़ी: बिहार में शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्रों एवं अभिभावकों को जानकारी देने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा संवाद की शुरुआत की गई है. जहां शिक्षा संवाद के जरिए स्कूल के छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा मिलने वाली लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न स्कूलों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
छात्रों से लिया जा रहा फीडबैक: ऐसे में धनरूआ प्रखंड के नेतौल मध्य विद्यालय में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जहां मौजूद एसडीएम प्रीति कुमारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के बीच हो रहा शिक्षा संवाद शिक्षा विभाग की योजनाओं से संबंधित है. कार्यक्रम के जरिए छात्रों से फीडबैक भी लिया जा रहा है. साथ ही जिन सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिला है उनसे भी सुझाव और फीडबैक लिया गया है.
"सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में छात्रों को ना केवल जागरूक किया जा रहा है, बल्कि उनसे फीडबैक भी लिया जा रहा है. मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना समेत विभिन्न योजनाओं के बारे में संवाद कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है." - प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी
योजनाओं का लाभ उठाएं छात्र: वहीं, एसडीएम प्रीति कुमारी ने कहा कि शिक्षा विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्रों एवं अभिभावकों को समुचित जानकारी प्रदान किया जा रहा है ताकि वह अधिक जागरूक हो सके और योजनाओं का लाभ उठाएं. शिक्षा संवाद के जरिए स्कूलों में छात्रों और अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है ताकि हर घर में शिक्षा का अलख जगे और सरकार की हर योजनाओं का लाभ तक पहुंच सके.
इसे भी पढ़े- शिक्षा विभाग के लिए उपलब्धियों का साल रहा 2023, 1.20 लाख शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र देकर रचा गया इतिहास