पटना: चीन के बाद भारत में भी कोरोना वायरस के संक्रमित कई मरीज पाए गए हैं. जिसके चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट है. इसी सिलसिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. जिसके बाद ही उन्हें शहर में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है.
'स्वास्थ्य विभाग को रखा गया अलर्ट मोड पर'
कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि इस गंभीर वायरस के संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है. हालांकि अभी किसी प्रकार की कोई गंभीर स्थिति नहीं बन रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को इस संक्रमण से जुड़ी हुई जागरूकता की बातें लोगों के बीच बताई जाए.
'एक भी रिपोर्ट नहीं पाए गए पॉजिटिव'
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पटना में कोरोना वायरस से जुड़ी एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं पाई गई है. हालांकि पटना एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की मुकम्मल स्क्रीनिंग के बाद ही, उन्हें शहर में प्रवेश करने की इजाजत मिल रही है. बता दें कि एक जनवरी के बाद विदेश यात्रा करके लौट रहे लोगों पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग निगरानी बनाए हुए है.