पटना: राजधानी में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी फुटपाथ विक्रेताओं के लिए सहयोग कार्यक्रम के अंतर्गत वेंडिंग सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. इसके लिए सोमवार को नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा की ओर से मौर्या लोक परिसर के 15 दुकानदारों को वेंडिंग सर्टिफिकेट दिया गया.
पटना नगर निगम की ओर से कुल लगभग 12 हजार फुटपाथी विक्रेताओं का सर्वेक्षण किया गया है. सभी वेंडरों को वेंडिंग सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इस प्रमाण पत्र में दुकानदार के साथ साथ उसके पूरे परिवार की जानकारी भी लिखी होगी. साथ ही उनके दुकान की जगह भी जहां निर्धारित की गई है वो लिखी होगी. ये वेंडिग सर्टिफिकेट बार कोड से लैस होंगे.
बिना शर्त वेंडरों को कर्ज
बता दें कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत फुटपाथी विक्रेताओं को कार्यशील पूंजी के लिए 10 हजार रुपये बिना शर्त एक साल के लिए कर्ज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है. प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स निधी योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ के माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं. वहीं, आवेदन फॉर्म में वेंडिंग सर्टिफिकेट संबंधी जानकारी और दस्तावेज देना अनिवार्य है.